Saturday, July 5, 2025

बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण शुरु, सीएम नीतीश कुमार ने खुद से की शुरुआत

- Advertisement -

बख्तियारपुर (सुजीत कुमार, संवाददाता) :  बिहार में जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण आज 15 अप्रैल से शुरु हो गया है . जनगणना कार्यक्रम की शुरुआत खुद नीतीश कुमार ने अपने गृह जिले बख्तियारपुर से अपने घर से किया . जनगणना में सीएम नीतीश कुमार अपने परिवार के साथ शामिल  हुए और संबंधित सभी सवालों के जवाब  दिये .

Nitish Kumar family
Nitish Kumar family
niitsh kuamr caste census
niitsh kuamr caste census

जातीय जनगणना में पूछे जायेंगे 17 सवाल

आपको बता दें कि बिहार में जाति आधारित जनगणना के लिए दूसरे चरण में राज्य सरकार ने कुछ नियम बनाये हैं, जिसके तहत सभी जातियों को एक नंबर कोड दिया गया है .हर जाति के बारे में सारी जानकारी उनको दिये गये नंबरों के साथ निर्धारित की जायेगी. यानी जो जिस जाति का है उसके बारे में जनगणना के दौरान जमा की गई जारी जानकारी वहीं एकत्रित की जायेगी.  इन नंबरो के आधार पर सभी लोगों को कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे . जनगणना में शामिल होने वाले लोगों से उनके जन्म से लेकर आर्थिक स्थिति तक से संबंधित कुल 17 सवाल पूछे जायेंगे.

सीएन नीतीश कुमार ने भी अपने परिवार के साथ सभी 17 सवालों के जवाब दिये. जनगणना की टीम जब सीएम को घर पर पहुंची तो सीएम के घर पर उनके बड़े भाई, भाभी और बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना में जो 17 सवाल के जवाब दिये वो इस प्रकार है . सारी जानकारी देने के बाद बाकायदा उन जानकारियो को देश कर पुख्ता किया और फिर तसल्ली कर लेने के बाद कागज पर हस्ताक्षर किया.

फॉर्म में जो सवाल है वो इस प्रकार हैं

1.परिवार के सदस्य का पूरा नाम

2.पिता? पति का नाम

3.परिवार के प्रधान से संबंध

4.आयु

  1. लिंग
  2. वैवाहिक स्थिति
  3. धर्म

8 जाति का नाम

9.कार्यकलाप

10.आवासीय स्थिति

11.अस्थायी प्रवासीय स्थिति

12.शैक्षनिक योग्याता

13.कंप्यूटर / लेपटॉप

14.मोटरयान

  1. कृषि भूमि

16.आवासीय भूमि

17.सभी स्रोतों से मासिक आय

 “हमारा पीएम कैसा हो, नीतीश कुमरा जैसा हो” के नारे लगे

सीएम नीतीश कुमार  जब अपने पैतृक आवास पर पहुचे तो वहां समर्थकों की भीड़ लग गई. समर्थकों ने ‘विकास पुरूष जिंदाबाद’ और ‘देश का पीएम कैसा हो-नीतीश कुमार जैसा हो‘ के नारे लगाने शुरु कर दिये.

नारेबाजी सुनकर नीतीश कुमार ने अपने समर्थकों से कहा कि लोग प्रधानमंत्री वाले नारे ना लगायें. हम विपक्ष को एकजुट करन में लगे हैं, प्रधानमंत्री बनने की कोई मंशा नहीं है..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news