Friday, September 20, 2024

Truck Driver Strike: दूसरे दिन भी जारी हड़ताल, पेट्रोल पंपों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, जयपुर में सड़क की जाम

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की हिट-एंड-रन मामलों में बनाए गए नए कानून के प्रावधानों के खिलाफ शुरु की गई हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हड़ताल का असर अब दिखने लगा है. कई शहरों में तेल की दिक्कत होने लगीं है खासकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में इसका खासा असर नज़र आ रहा है.

हड़ताल के दूसरे दिन पेट्रोल पंप पर नज़र आई लंबी कतारें

मध्य प्रदेश में हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण भोपाल में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली.


महाराष्ट्र में भी हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण नागपुर में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली.


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. हिट-एंड-रन सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में एक प्रावधान के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध के बीच मोटर चालक पेट्रोल और डीजल नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं.


हड़ताल के दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की दिक्कत होने लगी है. अलग-अलग शहरों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हाल बाकी शहरों जैसा ही है.


कई शहरों में ट्रक ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन

भारतीय न्याय संहिता 2023 द्वारा हिट-एंड-रन मामलों में पेश किए गए नए प्रावधानों का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क जाम कर दी.

क्यों हड़ताल पर है ट्रक ड्राइवर

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) जिसे हाल में संसद में पास किया गया है हड़ताल उसके प्रावधानों के खिलाफ है. खासकर हिट-एंड-रन मामलों के लिए कड़े दंड दिए जाने के प्रावधान से ट्रक ड्राइवर और परिवहन संघों नाराज़ है. नए कानून के मुताबिक खासकर गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में जहां मोटर चालक दुर्घटना होने पर घटना की सूचना दिए बिना घटनास्थल से भाग जाते हैं, में सरकार ने कड़े दंड का प्रावधान रखा है. ऐसा मामलों में जिम्मेदार व्यक्तियों को 10 साल तक की कैद और ₹7 लाख का भारी जुर्माना हो सकता है. हलांकि आपको बता दें, अभी तक लागू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar इंडिया गठबंधन के बन सकते हैं संयोजक,इस कारण से थे नीतीश नाराज़

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news