PAC meeting: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच की जांच कर रही संसदीय समिति ने लोक लेखा समिति (पीएसी) की पूछताछ स्थगित कर दी, क्योंकि सेबी प्रमुख ने बताया कि वह “व्यक्तिगत अनिवार्यताओं” के कारण पूछताछ में शामिल नहीं हो पाएंगी. हलांकि बाद में बीजेपी ने सेबी चीफ को बुलाए जाने पर ही सवाल उठाए और कहा कि मीटिंग का एजेंडा आखिरी मूवमेंट पर बदल दिया गया.
किस लिए होनी थी सेबी चीफ से पूछताछ
अमेरिकी कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च के गंभीर आरोपों के मद्देनजर सेबी अधिकारियों से शेयर नियामकों के प्रदर्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है.
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को नहीं मिली छूट
लोक लेखा समिति (PAC) के प्रमुख और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “समिति की पहली बैठक में ही हमने अपने विनियामक निकायों की समीक्षा के लिए स्वतः संज्ञान विषय रखने का निर्णय लिया. इसीलिए हमने आज सुबह SEBI को समीक्षा के लिए बुलाया. समिति शाखा संबंधित लोगों को नोटिस भेजती है. सबसे पहले, उन्होंने छूट मांगी, SEBI अध्यक्ष ने समिति के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी जिसे हमने अस्वीकार कर दिया. उसके बाद, उन्होंने पुष्टि की कि वह और उनकी टीम इस समिति में उपस्थित रहेंगी… आज सुबह, उन्होंने (SEBI अध्यक्ष, माधबी पुरी बुच) मुझे सूचित किया कि वह दिल्ली की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं. एक महिला के अनुरोध पर विचार करते हुए हमने सोचा कि आज की बैठक को किसी और दिन के लिए स्थगित करना बेहतर है.”
PAC meeting में अपनाई गई प्रक्रिया पर हमें गंभीर आपत्ति थी- रविशंकर प्रसाद
वहीं PAC की बैठक पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आमतौर पर हम स्थायी समितियों या PAC की बैठक की कार्यवाही पर बाहर चर्चा नहीं करते हैं. हमें दुख है कि PAC के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने बाहर आकर एक बाइट दी. आज PAC की बैठक में हम बहुमत में थे. हमने उनके द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर विषय चुनने के निर्णय पर आपत्ति जताई, क्या उन्होंने किसी से पूछा था? PAC की बैठक में अपनाई गई प्रक्रिया पर हमें गंभीर आपत्ति थी… यह अजीब था, वे (केसी वेणुगोपाल) अचानक उठे और चले गए… PAC का काम CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करना है, लेकिन उन्होंने स्वत: संज्ञान लेकर विषय चुनने का फैसला कैसे किया? हमारे पास विश्वसनीय स्रोतों से रिपोर्ट है कि CAG ने अपनी रिपोर्ट में SEBI पर कोई पैराग्राफ नहीं दिया है… PAC के अध्यक्ष का आज का आचरण, जिस तरह से उन्होंने हमें बोलने नहीं दिया और चले गए, वह असंसदीय और राजनीति से प्रेरित है. इसलिए, हम लोकसभा अध्यक्ष से अपनी शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.”