हरिद्वार सावन के शुरु होते ही शिवभक्त कांवडियों का रुप लेकर निकल पड़े हैं. उत्तर प्रदेश में ज्यादातर कांव़डिये हरिद्वार से जल उठाकर यात्रा निकलते हैं.इस समय देश भऱ से आये शिवभक्त हरिद्वार (Haridwar) से गंगा जल लेकर आगे की यात्रा पर निकलते हैं. .
हरियाणा का मंजीत तेज धार में फंसा
हरियाणा के मानेसर का एक शिवभक्त मंजीत जैसे ही जल भरने हरिद्वार में गंगा नहीं में आगे बढ़ा, नदी के तेज करंट ने उसे खींच लिया. मंजीत बेकाबू हो गया और तेज धार में बहने लगा. लोग उसे बहता देख कर चिल्लाने लगे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उस तेज धार में आगे बढ़कर डूबते मंजीत को बचाये.
SDRF जवान आशिक अली ने संभाला मोर्चा
लोगों के चिल्लाता देख वहीं ड्यूटी पर तैनात आशिक अली ने तेज धार में आगे बढा. युवक को डूबते देख कांगड़ा पूल पर पहले से मौजूद एसडीआरएफ टीम के जवान आशिक अली ने बेड़ा के जरिए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. डूबते कांवडिये मंजीत के लिए आशिक देवदूत बन गया.
हरिद्वार में हरिद्वार SDRF जवान ने अपनी जान जोखिम मे डाल कर एक डूबते कांवडिये को बचाया. pic.twitter.com/cl2dsreIqE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 5, 2023