भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.जिलाधिकारी आशीष सिंह कके मुताबिक आग पर अब काबू पा लिया गया है, कही पर अब लपटें नहीं है. सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में दमकल द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। pic.twitter.com/L6qasjuDE3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
सीएम ने पीएम मोदी से की थी बात,वायुसेना की ली गई मदद
दमकल विभाग आग (Satpura Fire) और सेना की टीम ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है.आग के विकराल रुप को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और सतपुड़ा भवन में लगी के बारे में जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों(आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया थी.
इसके बाद सीएम शिवराज ने बेकाबू आग (Satpura Fire) से निबटने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की औऱ वायूसेना की और मदद मांगी थी. वायू सेना के AN 32 और MI 15 हेलिकॉप्टर ने आग बुझाने में की मदद .
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद मांगी। रक्षा मंत्री के निर्देश पर वायुसेना के AN 32 और Mi-15 विमान आज रात भोपाल पहुंचेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
मौके पर दमकल की 30-40 गाडियां मौजूद
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए लिए दमकल की 3-40 गाडियां लगी हुई है.
दमकल की 30-40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा। लगभग 8-10 जवान भी मौके पर मौजूद हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है: आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल https://t.co/gr7NjdUWcm pic.twitter.com/w82fqcrAyM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
इस बीच सतपुड़ा भवन जैसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में आग लगने की घटना पर सियासत शुरु हो हई है. कांग्रेस ने इसे सरकार की ही साजिश करार दिया है.
… और मध्य प्रदेश में जलने लगी सरकारी फाइलें
चुनाव से पहले लगी यह आग बताती है कि BJP सरकार को अपने जाने की भनक लग गई है।
भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी हैं। pic.twitter.com/aZrbmGFx54
— Congress (@INCIndia) June 12, 2023
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हु कहा कि सरकार ने भ्ष्टाचार को छुपाने के लिए आग लगाई है
सतपुरा भवन में भवन नें आग लगने की घटना पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाये हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उठाया है कि कि कैसे बार बार यहां आग लग जाती है ?#SatpuraBhawan @jitupatwari pic.twitter.com/MpjInXerhG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 12, 2023
सारे आरोपों से निबटने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं. जोंच के लिए चार लोगों की कमिटी बनाई गई है.इस कमिटी में एसीएस (ACS) गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव-शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव-पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर कमेटी में हैं. ये कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने के प्रारंभिक कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा की।
एसीएस गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव-शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव-पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर कमेटी में हैं। कमेटी…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
ये भी पढ़ें :-
MP assembly election: नर्मदा पूजन से प्रियंका ने फूंका चुनावी बिगूल, कर्नाटक की तर्ज पर किए 5 वादें

