Monday, July 7, 2025

Satish Kaushik: नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

- Advertisement -

बुधवार यानी होली के दिन दिल्ली में अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया. सतीश कौशिक 66 साल के थे. बताया जा रहा है कि सतीश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. दिल का दौरा एक रोड़ ट्रीप के दौरान पड़ा. गुरुवार को पोस्ट मार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से मुंबई ले जाया जाएगा.

हरियाणा के थे सतीश कौशिक

13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म हुआ. 1972 में उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट से जुड़ गए. साल 1983 में सतीश कौशिक ने फिल्म “जाने भी दो यारों” से फिल्म जगत में कदम रखा.

56 साल की उम्र में किया फिर पिता बनने का फैसला

बात सतीश कौशिक के निजी जीवन की करें तो उन्होंने संतान को लेकर काफी तकलीफों का सामना किया. 1985 में उनकी शादी शशि कौशिक से हुई. 1994 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ. लेकिन बेटा शानू कौशिक का साथ लंबा न रह सका और वो 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया. इशके बाद कहा जाता है कि अभिनेता काफी दुख में डूब गए थे. लेकिन 2012 में फिर सतीश कौशिक ने पिता बनने का फैसला लिया और सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का अपने जीवन में स्वागत किया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news