सारण के छपरा में बीजेपी-आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद Saran post-poll violence में एक आरजेडी कार्यकर्ता की मौत और 2 घायल होने के बाद अब इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है. एक तरफ जहां लालू यादव की बेटी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपने कार्यकर्ता की मौत के मामले में इंसाफ की मांग की है वहीं सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने गोलीकांड को सेल्फ डिफेंस में उठाया कदम बता सही ठहराने की कोशिश की है
Saran post-poll violence, सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही- राजीव प्रताप रूडी
सारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा गोलीकांड पर हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा, ‘जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही.’ रूडी ने निजी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कहा, ‘छपरा अपने आप में इतिहास रखता है हिंसा के मामले में चुनावी राजनीति में. और जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं. महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है… शुरू हो गया. चुनाव के पहले से शुरू हुआ था और अब चुनाव समाप्त होने के बाद गोलियां चलने लगीं. और ये जहां से शुरू हुआ वो पूरे बिहार को पता है कि कहां से शुरू हुआ और जिस प्रकार से ऐहतियात बरती जानी चाहिए थी वह हो नहीं पाया. जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है.’
आप (रोहिणी आचार्य) बूथ पर क्यों घूम रहे हैं- राजीव प्रताप रूडी
राजीव प्रताप रूड़ी यहीं नहीं रुकें उन्होंने रोहिणी आचार्य के बूथ पर जाने को लेकर एफआईआर कराने की मांग की. रूड़ी ने कहा, ‘राजीव प्रताप रूडी तो किसी एक बूथ पर नहीं गया. आप (रोहिणी आचार्य) बूथ पर क्यों घूम रहे हैं, एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की जा रही? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए… लेकिन अब भी दबदबा तो है ही शासन में कुछ ऐसे लोगों का जो राजद से जुड़े हुए हैं.’
चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है-चिराग पासवान
भले ही राजीव प्रताप रूड़ी हिंसा का बचाव करने की कोशिश कर रहे हों लेकिन उनके गठबंधन सहयोगी हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये चिंताजनक है. चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है… जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है… ” सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, “जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये समय इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। अगर इस तरह की बातें होंगी तो हमारे पास भी कई तरह के उदाहरण हैं…”
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है… जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की… pic.twitter.com/mZiVGpoHlt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
रोहिणी आचार्य ने सोमवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी के गुंड़े पोलिंग बूथ में बैठे थे और उन्हें बाहर निकलने के लिए कहने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी हुई.

