Sansad Ratna Samman : संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच 17 ऐसे सांसदों का चयन किया गया है जिन्हें ‘ससंद रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इस पुरस्कार का ये 15वां संस्करण है. 2010 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी, जिसमें उन सांसदों और स्थाया समिति के सदस्यों का सम्मान किया जाता है है जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को गरिमामयी बनाकर रखा है. इस साल भी इस पुरस्कार के लिए 17 सांसदों का तयन किया गया है.
Sansad Ratna Samman : 17 सांसदों को मिलेगा य़े पुरस्कार
जिन 17 सांसदों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है उनमें एनसीपी (एपी) से सुप्रिया सुले, बीजेपी से रवि किशन, बीजेपी से ही निशिकांत दुबे और शिवसेना उद्धव गुट से अरविंद सावंत शामिल हैं. इन सांसदों को निचले सदन यानी लोकसभा में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
4 सांसदों को मिलेगा विशेष ज्यूरी पुरस्कार
17 सांसदों मे से 4 सांसद ऐसे हैं जिन्हें विशेष ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. ये चार सासंद ऐसे हैं जिन्हें पिछले तीन कार्यकालों में उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इस पुरस्कार के लिए ओडिशा से भाजपा सासंद भर्तृहरि महताब, केरल से रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी एन के प्रेमचंद्रन, NCP-SP से सुप्रिया सुले और शिवसेना महाराष्ट्र से श्रीरंग अप्पा बारणे शामिल हैं.
16वीं लोकसभा के बाद से इन सांसदों का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
माना गया कि कि चुने गये 17 सांसदों के व्यवहार और प्रदर्शन 16वीं लोकसभा के बाद से उत्तम रहा है. इस 17 सांसदों में भाजपा से स्मिता उदय वाघ, शिवसेना से नरेश म्हस्के, कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़, बीजेपी से मेधा कुलकर्णी , बीजेपी से ही प्रवीण पटेल, विद्युत बरण महतो दिलीप सैकिया शामिल हैं.
कृषि संबंधी स्थायी समिति को भी मिलेगा सम्मान
ससंद रत्न पुरस्कार के लिए कृषि संबंधी स्थायी समिति को भी इस संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कांग्रेस के डॉक्टर चरणजीत सिंह चन्न की अध्यक्षता वाली कृषि संबधी स्थाई समिति और भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी स्थायी समिति को उनकी रिपोर्ट की गुणवत्ता और विधायी निगरानी में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.