बुधवार (7 जून) को लखनऊ कोर्ट में गोली मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या का ममाला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है. पायल ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस तरह उनके पति की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई इसी तरह उनकी जान को भी खतरा है.
पायल ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस गिरफ्तारी से राहत मांगी है. पायल ने कोर्ट में कहा है कि जेल या पेशी के दौरान उनकी हत्या कराई जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट आज ही इस मामले की सुनवाई करेगा.
घायलों से मिलने केजीएमयू पहुंचे सीएम
वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और लखनऊ कोर्ट फायरिंग के घायल पीड़ितों से मुलाकात की.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और लखनऊ कोर्ट फायरिंग के घायल पीड़ितों से मुलाकात की। pic.twitter.com/bwkF9PySGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद ADG पीयूष मोर्डिया ने कहा कि, “हमारी पहली प्राथमिकता है कि जिन लोगों को चोट लगी है उनका इलाज अच्छ से हो, उसके बाद अन्य कार्रवाई होगी. SIT द्वारा काम शुरू हो चुका है, वे जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौपेंगे.”
हत्यारोपी विजय यादव की हालत सामान्य
वहीं संजीव जीवा पर गोली चलाने वाले विजय यादव की हालात अब सामान्य है. JCP क्राइम, नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि, “विजय यादव की हालत सामान्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों से मुलाकात की है. हम जांच कर रहे हैं. एसआईटी की जांच कल से शुरू हुई है, हम घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.”
आपको बता दें, विजय यादव जब गोली चला कर भाग रहा था तब वकीलों ने उसे पकड़ लिया ता और उसकी पिटाई की थी जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- Seema Sisodia letter: पति से मिल बोली मनीष सिसोदिया की पत्नी, “तिहाड़ में…