पटना : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हर पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.सबसे ज्यादा घमासान मचा है बिहार में. यहां जबसे बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियां अलग हुई हैं तब से एक दूसरे पर आक्रामक हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी Samrat Choudhary का कहना है कि बिहार में बीजेपी लगातार मजबूत होती जा रही है और वो दिन दूर नहीं जब महागठबंधन और ठगबंधन का सफाया हो जाएगा.
Samrat Choudhary ने नीतीश मुक्त बिहार का किया वादा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में नीतीश की पार्टी हाफ औऱ 2025 में साफ हो जाएगी. उनका कहना था कि बीजेपी बिहार में पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. पीएम मोदी की अपार लोकप्रियता को देखते हुए इस बार बिहार में बीजेपी को सभी सीटों पर सफलता मिलेगी. इसके साथ ही बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary ने याद दिलाया कि जिस तरह से बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा वो साफ करता है कि महागठबंधन में सीएम नीतीश का महत्व खत्म हो गया है. उनकी ही सरकार में उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है. इन सब को देखते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वो इस बार बिहार को नीतीश मुक्त बनाएंगे.
बीजेपी के लिए एग्रेसिव एप्रोच जरूरी
जबसे बिहार बीजेपी की कमान सम्राट चौधरी ने संभाली है तब से वो नीतीश सरकार पर आक्रामक हैं. संजय जायसवाल के बाद सम्राट चौधरी को बिहार की कमान देने का मतलब ही था एग्रेसिव एप्रोच. संजय जायसवाल थोड़े संयम के साथ बात करते थे लेकिन बीजेपी को लगा कि कोई आक्रामक चेहरा होगा तो आने वाले चुनाव में ज्यादा फायदा मिल सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सम्राट चौधरी को बिहार की जिम्मेवारी सौंपी गई है.