गया, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बुधवार को गया पहुंचे. अपने एक दिवसीय दौरे पर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की तरक्की के लिए दुआ भी मांगी. सम्राट चौधरी ने इस क्रम में बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना
सम्राट चौधरी बुधवार की सुबह गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे और तुलसी दल से विष्णु सहत्रनाम पाठ के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अति प्राचीन पौराणिक स्थल है. यहाँ भगवान विष्णु के चरण की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि गया मोक्षस्थली के रूप में देश और दुनिया में चर्चित है. ऐसी मान्यता है कि पितरों के तर्पण के पश्चात इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से समस्त दुखों का नाश होता है एवं पूर्वज पुण्यलोक को प्राप्त करते हैं.
दलाई लामा से मिले सम्राट चौधरी
इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोधगया के तिब्बतियन मोनेस्ट्री पहुंच कर बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा जी से मुलाकात की. दलाई लामा जी को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया और उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद लिया.
दलाई लामा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया. चौधरी ने भी दलाई लामा जी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की.
इस दौरान चौधरी ने कहा कि बोधगया पवित्र तीर्थस्थल है. यहां प्रतिवर्ष लाखों देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. धर्म गुरु दलाई लामा जी के यहां प्रवास के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाती है. यहां पर्यटकों के लिए और सुविधा बढ़ाने की जरूरत है.
सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में विपक्ष के नेता हरि सहनी, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी गया पहुंचे थे.
सीएम और डिप्टी सीएम भी कर चुकें है गया का दौरा
दिसंबर आखिर में सीएम नीतीश कुमार और जनवरी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी गया का दौरा कर चुकें हैं. दोनों ने मंदिर में पूजा करने के साथ ही दलाइ लामा से भी मुलाकात की थी.