सुभाष शर्मा, संवाददाता, दरभंगा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षा विभाग के जारी वर्ष 2024 के अवकाश कैलंडर को लेकर कहा है कि अगर बिहार सरकार 24 घंटे में जारी कैलेंडर को वापस नहीं लेती है तो उनकी पार्टी पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम करेगी.
तुष्टीकरण से बिहार नहीं चलेगा-सम्राट चौधरी
दरभंगा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर हिंदू धर्म के पर्व के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार तुष्टीकरण बंद करें. सनातन धर्म के 83 प्रतिशत लोग पूरी तरह जागरूक हैं.
नए अवकाश कैलंडर मामले पर दरभंगा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार सरकार तुष्टीकरण बंद करें. सनातन धर्म के 83 प्रतिशत लोग पूरी तरह जागरूक हैं. #Bihar #BiharNews #Bihareducationdepartment #BiharGovernment #samrathchaudhry @BJP4Bihar pic.twitter.com/ZsAVnJWC8D
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 28, 2023
24 घंटे में सरकार वापस ले अवकाश कैलंडर-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने सरकार से 24 घंटे में अपना आदेश वापस लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा अगर सरकार जारी कैलेंडर को 24 घंटे में वापसी नहीं लेती है तो बीजेपी पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के खिलाफ पुतला दहन का कार्यक्रम करेगी.
सम्राट चौधरी ने सरकार से 24 घंटे में अपना आदेश वापस लेने की बात कहीं. उन्होंने कहा अगर सरकार जारी कैलेंडर को 24 घंटे में वापसी नहीं लेती है तो बीजेपी पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के खिलाफ पुतला दहन का कार्यक्रम करेगी.#Bihar #BiharNews #BiharGovernment #samrathchaudhry @BJP4Bihar https://t.co/3NghQYmtGW pic.twitter.com/LMK9AUQmwu
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 28, 2023
दरभंगा पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया. प्रेस वार्ता से पहले हुए इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता हरि सहनी, एमएलसी सुनील चौधरी, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, केवटी के बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट के भाजपा विधायक रामचंद्र साह, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.
2024 के कैलंडर में क्या बदलाव किए गए हैं
तो आपको बता दें, सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए वर्ष 2024 के कैलंडर में कई बदलाव क्या किए हैं. नए साल के कैलंडर में गर्मी की छुट्टियों के दिनों की संख्या 20 से बढ़कर 30 हो गई है. लेकिन जिसपर विवाद हो रहा है वो है, तालिका तीज और जितिया की छुट्टियां खत्म कर ईद की छुट्टियों में 1-1 दिन की बढ़ौत्तरी करना. शिक्षा विभाग के कैलंडर में ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा (बकरीद) की छुट्टियां बढ़ाकर तीन-तीन दिन कर दी हैं. हलांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि उसने ये बदलाव शिक्षा के अधिकार के तहत कम से कम 220 शिक्षण दिवस सुनिश्चित करने के लिए किया है.
दो कैलंडर जारी हुए है, शबे ए बारात और जुम्मे तुल विदा की छुट्टी भी की है खत्म- नीरज कुमार
बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शिक्षा विभाग के कैलंडर से जुड़ा पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने सीधे बीजेपी के आरोपों को झूठ और भ्रम फैलाने वाला करार देते हुए कहा, शिक्षा विभाग ने दो कैलंडर जारी किए गए है एक सभी स्कूलों के लिए है जबकि दूसरा अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों की छुट्टी बढ़ाने का आरोप गलत है कुछ छुट्टियां रद्द कर उन्हें ईद के साथ जोड़ा गया है. शबे ए बारात और जुम्मे तुल विदा की छुट्टी खत्म की गई हैं. इसलिए बीजेपी को हर चीज़ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखना छोड़ देना चाहिए
ये भी पढ़े-Yogi Adityanath का सख्त आदेश,मंदिर हो या मस्जिद नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर