Monday, November 17, 2025

Sambhal violence: संसद में बोले अखिलेश यादव ‘संभल हिंसा सुनियोजित साजिश’

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि यह घटना एक “सुनियोजित साजिश” का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर मस्जिदों में खुदाई का जो नैरेटिव गढ़ा गया है, उससे देश में भाईचारा खत्म हो जाएगा.

‘संभल हिंसा सुनियोजित साजिश’- अखिलेश यादव

उन्होंने लोकसभा में कहा, “संभल में जो घटना हुई वह एक सुनियोजित साजिश है और संभल में भाईचारे को नष्ट किया गया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को नष्ट कर देंगी.”

संभल प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहा है

इससे पहले आज अखिलेश यादव ने संभल प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने आज कहा, “वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं – ऐसा लग रहा है कि वे भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. संभल की घटना लोगों को अन्य मुद्दों से भटकाने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति है. जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं – एक दिन वे देश की सौहार्द और भाईचारे को खो देंगे.”

24 नवंबर को हुई थी Sambhal violence

24 नवंबर को यूपी के संभल में मुगलकालीन मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण कर रहे अधिकारियों की टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने के बाद चार लोगों की मौत हो गई थी.
सर्वेक्षण का आदेश कोर्ट ने एक याचिका के जवाब में दिया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक प्राचीन मंदिर के खंडहर पर बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें-Nargis Fakhri: बहन आलिया न्यूयॉर्क में गिरफ्तार, गैराज में आग लगाकर पूर्व प्रेमी की हत्या का है आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news