Tuesday, August 5, 2025

Salman-Rashmika : ‘सिकंदर’ को मिल ही गई हीरोइन….सलमान की अगली फिल्म में रश्मिका मंदाना करेंगी लीड रोल

- Advertisement -

B’Town News #Salman-Rashmika : सलमान खान Salman khan  की अगली फिल्म सिकंदर Sikndar  को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर-3 कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, इसलिए अब सलमान के चाहने वाले उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये खबर पक्की हो गई है कि सलमान खान गजनी और हॉलिडे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस A.R. Murugadoss के साथ अगली फिल्म करने जा रहे है.

Salman Khan Rashmika Mandan in Sikandar
Salman Khan Rashmika Mandan in Sikandar

#Salman-Rashmika का न्यू प्रोजेक्ट है ‘सिकंदर’ 

खबरें आ रही हैं कि सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर एक जबर्दस्त एक्शन फिल्म होगी. फिल्म को लेकर तो पहले से लोगों को खबर थी लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया था था फिल्म में फीमेल लीड कौन होंगी . तो जनाब अब इस बात का खुलासा हो गया है औऱ तय हो गया है कि सलमान खान की सिकंदर में उनकी हीरोइन होंगी नेशनल हार्टथ्रोब बन चुकी रश्मिक मंदाना Rashmika Mandanna. 

 रश्मिका मंदाना को लेकर सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड कर रहे हैं. लोग इन दोनों की जोड़ी को ‘न्यू कपल इन बी टाउन’ के नाम से बुला रहे हैं

साजिद नाडियावाला के बैनर तले बन रही फिल्म सिकंदर को लेकर ऑफिशियल इंस्टग्राम पर ये कंफर्म किया गया है. फिल्म पुष्पा और अनिमल की धुंआधार सफलता के बाद हर कोई रश्मिका को अपने प्रोजेक्ट मे लेना चाह रहा है. ऐसे में रश्मिका का सलमान खान की फिल्म में आना लोगों को खूब पसंद आने वाला है.

सिकंदर के मेकर्स ने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है-”सिकंदर’ में सलमान खान के अपोजिट स्टार करने के लिए फैबुलस रश्मिका मंदाना का स्वागत है! ईद 2025 पर इन दोनों का मैजिक स्क्रीन पर अनफोल्ड होगा, जिसे देखने का इंतजार करना बहुत मुश्किल है.

रश्मिका मंदाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर खबर को कंफर्म करते हुए लिखा है -‘आप लोग बहुत लंबे समय से मुझसे, अगली अपडेट पूछ रहे थे, जो ये रही… सरप्राइज! मैं ‘सिकंदर’ का हिस्सा बनने में बहुत गर्व और सम्मान महसूस कर रही हूं.’

तो तैयार हो जाइये.. सलमान खान ने  अपने चाहने वालो को अगली ईद की सौगात देने के लिए तैयारी शुरु कर दी है  . सलमान खान -रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म सिकंदर अगले साल इद के मौके पर रीलीज होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news