दिल्ली :
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग साक्षी (Sakshi Murder case) की हत्या के मामले में पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ कर रही है.आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे उन लड़कों से भी पूछताछ कर रही है, जो घटना के समय मौेक पर मौजूद थे. 12 से 15 ऐसे लड़के हैं जो साहिल के दोस्त बताये जाते हैं . इनमें वीरू, प्रदीप, आज़ाद,समीर, राजकिशन, आकाश और कुछ और लड़के शामिल है.
वारदात से पहले साहिल ने पी थी शराब
वारदात को अंजाम देने से पहले साहिल अपने दोस्त प्रदीप, आकाश और राजकिशन के साथ मौका ए वारदात के पास शराब पी रहा था. प्रदीप अपनी I20 कार से वहां पहुचा था,जो सीसीटीवी में दिखाई दे रही है, जिसके बाद तीनों ने E रिक्शा में बैठकर शराब पी. इस दौरान साहिल ने दोनों दोस्तों के साथ साक्षी की बातें शेयर की और अपना गुस्सा जाहिर किया.
वारदात के समय तीन लड़के मौके पर मौजूद थे
जिस समय साहिल साक्षी को चाकू मार रहा था, उस समय तीन लड़के ऐसे थे जो चंद कदम की दूरी पर थे. जब साहिल ने साक्षी पर हमला शुरु किया तो साहिल का दोस्त राजकिशन वहीं मौजूद था उसने रोकने की कोशिश भी की लेकिन पीछे से प्रदीप नाम के लड़के ने उसे खींच लिया था.ये सीसीटीवी में भी दिखाई दे रहा है . यही वजह है दिल्ली पुलिस अब इन दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इनको पहले से पता था कि साहिल नाबालिग साक्षी की हत्या करने वाला था. प्रदीप के पड़ोसी आज़ाद से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है, प्रदीप आज़ाद, आकाश और वीरू मौका ए वारदात से चंद कदमों की दूरी पर रहते है.
वीरू के भाई विक्रम का कहना है कि पुलिस ने वीरू को हिरासत में लिया हुआ है. हमारे घर साहिल एसी ठीक करने आया था और तभी से वीरू और साहिल की दोस्ती हुई थी. मेरे भाई का इस वारदात से कोई लेना देना नहीं है. वो वारदात के वक्त मौके पर नहीं था.
आज़ाद के भाई विकास का कहना है कि साहिल इलाके में अपने दोस्तों के साथ घूमा करता था और उसी दौरान उसकी उसके भाई आजाद से दोस्ती हुई थी .विकास ने बताया कि वारदात वाले दिन आजाद अपने काम पर था वह मौके पर मौजूद ही नहीं था फिर भी पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है.
Sakshi Murder case में अब तक 30 के बयान दर्ज
मौके पर साक्षी के भी कुछ दोस्त मौजूद थे जिनके पुलिस ने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रही है, साक्षी के करीब 10 से 12 ऐसे दोस्त है जिनसे पुलिस पूछताछ कर कहानी की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, दिल्ली पुलिस अब तक करीब 30 लोगों से इस हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है.