Saturday, October 11, 2025

सचिन की बेटी सारा अब देंगी फिटनेस टिप्स, ओपनिंग में दिखीं अर्जुन की खास दोस्त

- Advertisement -

Sara Tendulkar Fitness Tips नई दिल्ली : फिट रहेगा इंडिया. तभी तो हिट बनेगा इंडिया. कुछ ऐसे ही इरादे के साथ अब सारा तेंदुलकर भी फिटनेस का फंडा सिखाने को मैदान में उतर रही हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने मुंबई के अंधेरी में अपनी एकेडमी खोलकर कर दी है. सारा तेंदुलकर ने पाइलेट्स एकेडमी की फ्रेंचाइजी ली है. मतलब अब तक जो सारा खुद की फिटनेस का ख्याल रखा करती थीं. वो अब लोगों को भी फिट रहने का मंत्र देंगी. उन्हें फिट रहने के तरीके बताएंगी और सिखाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

Sara Tendulkar की एकेडमी के सचिन ने नारियल फोड़कर किया उद्घाटन

सारा तेंदुलकर के पाइलेट्स एकेडमी का उद्घाटन सचिन तेंदुलकर ने नारियल फोड़कर किया. जैसे हर शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा होती है, वो भी एकेडमी के ओपनिंग के दौरान देखने को मिली. इस कार्यक्रम के दौरान सारा तेंदुलकर के परिवार वाले तो वहां मौजूद थे ही, उनके दोस्तों की मंडली भी नजर आई.

एकेडमी की ओपनिंग में पहुंची होने वाली बहू?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू भी सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर पहुंची थी? य़े सवाल इसलिए क्योंकि सारा तेंदुलकर के दोस्तों के बीच सानिया चंडोक की मौजूदगी की भी झलक दिखाई दी. हालांकि, हम दावा नहीं करते लेकिन हाव-भाव और शक्ल से लग रहा है कि सारा तेंदुलकर और उनके दोस्तों के बीच एक सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक भी हैं.

पाइलेट्स एकेडमी की खास बात

पाइलेट्स एकेडमी का मुख्य मकसद लोगों के फिजिकल हेल्थ को बढ़ाना होता है. इसमें एक्सरसाइज तो होती ही है. उसके अलावा शरीर के लचीलेपन, पॉश्चर और दूसरी जरूरी चीजों पर ध्यान दिया जाता है.

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहती ही हैं. लेकिन, जितनी वो यहां एक्टिव हैं, उतनी ही एक्टिवनेस उनकी फिटनेस को लेकर भी दिखती है. वो जिम में रोजाना पसीना बहाती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news