Monday, January 26, 2026

पुरुषों के बराबर महिला क्रिकेटर्स को भी फीस देने के BCCI के फैसले को सचिन तेंदुलकर ने सराहा

पुरुष  क्रिकेटर्स  के बराबर  ही महिला क्रिकेटर्स को भी फीस देने के BCCI के फैसले को लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सराहा है. तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट समानता सिखाता है . BCCI का ये फैसला वास्तविकता में समानता के मामले में एक बड़ा फैसला है.

सचिन तेंदुलकर ने ये भी कहा कि ये देखना बहुत सुखद है कि @JAI SHAH के नेतृत्व में भारत (क्रिकेट) आगे बढ़ रहा है

Latest news

Related news