दिल्ली शराब नीति की जांच से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश आप (aap) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक के रिमांड पर भेज दिया है. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुरुवार दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.दिल्ली में अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से इडी रिमांज के दौरान कथित लेन देने को लेकर सवाल जवाब करेगी.
ईडी ने मांगी थी 10 दिन की रिमांड, 5 दिन की मिली
आप सांसद संजय सिंह के लिए प्रवर्तन निदेशायल ने 10 दिन की रिमांड की मांग करते हुए कहा कि उसे डिजिटल सबूतों के साथ सिंह का आमना-सामना कराना है. “हमें डिजिटल डेटा निकालना है, इसके अलावा, उनसे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने की आवश्यकता है… कुल 239 स्थानों पर तलाशी ली गई. कल, उनके घर पर तलाशी हुई. ईडी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने कहा, दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने संजय सिंह के आवास पर 2 करोड़ रुपये नकद जमा किए थे.” उनका यह भी कहना है कि 1 करोड़ रुपये उन्होंने इंडोस्पिरिट्स से लिए थे,”
संजय सिंह की ओर से पेश वकील मोहित माथुर ने रिमांड का विरोध करते हुए तर्क दिया, “ये वे दिलचस्प मामले हैं जो चलते रहेंगे और जांच कभी खत्म नहीं होगी. दिनेश अरोड़ा वैसे ही बोल रहा है जैसे उसे कहा जा रहा है. उनकी विश्वसनीयता बहुत अविश्वसनीय है. वह दोनों मामलों में आरोपी था और दोनों मामलों में उसे गवाह बन गया.” मोहित माथुर ने कहा, ”किसी ऐसे व्यक्ति के लिए दस दिन की रिमांड मांगना एक बेतुकी बात है जो इस मामले में बिल्कुल भी शामिल नहीं है.”
लीगल बेवसाइट बार और बेंच के मुताबिक सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत से कहा, “मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मेरे लिए कोई अलग कानून नहीं हो सकता. मुझे एक बार भी नहीं बुलाया (समन) गया. आप न्याय की कुर्सी पर हैं, सर.”
मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं
इससे पहले AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय मीडिया को कहा, “यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं.”
बुधवार को संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ED की छापेमारी के बाद शाम गिरफ़्तार किया गया था.
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया।
कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, “यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं।”
संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ED की… https://t.co/rcUj9jiRQR pic.twitter.com/4Yj1uOKQ4D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
दिसंबर 2022 में आया था संजय सिंह का नाम
पिछले साल दिसंबर में दायर ईडी की अभियोजन शिकायत में सिंह के नाम का उल्लेख किया गया था. शिकायत में व्यवसायी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में उनके नाम का उल्लेख किया गया है, एजेंसी ने दावा किया कि उन्होंने उन्हें बताया कि वह शुरू में आप नेता संजय सिंह से मिले थे, जिनके माध्यम से वह अंततः एक रेस्तरां में एक पार्टी के दौरान सिसोदिया से मिले. इसमें आरोप लगाया गया है, “श्री सिंह के अनुरोध पर… दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए 82 लाख रुपये के चेक (श्री सिसौदिया को सौंपे गए) की व्यवस्था की.” अरोड़ा के हवाले से शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने सिसोदिया से “पांच-छह बार” बात की और संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की.

