पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), जैसे-जैसे 22 जनवरी करीब आ रह वैसे वैसे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बयान बाजी भी तेज हो रही है. बिहार में मंदिर के मुद्दे पर आरजेडी और जेडीयू में भी रार देखने को मिल रही है. जहां एक तरह आरजेडी मंदिर बनाम स्कूल की बात कर रही है वहीं जेडीयू मंदिर निर्माण को गर्व की बात बता रही है. इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर अपनी पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह का मंदिर को लेकर दिया सावित्रीबाई फुले का बयान दोहराते हुए पूछा कि इस बयान में ऐसा क्या गलत है कि लोग जीभ काटने की बात कर रहे हैं. तो वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर अपनी टीआरपी के लिए ऐसा बोल रहे हैं.
अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा-शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रोहतास के डेहरी में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. समारोह को संबोधित करते हुए फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता होता है. वहीं, स्कूल का रास्ता प्रकाश दिखाता है.
उन्होंने कहा, ‘फते बहादुर ने अपनी बात नहीं बोली, बल्कि उन्होंने तो हमारी माता सावित्रीबाई फुले की बात को दोहराया. लेकिन, षडयंत्रकारियों ने उनके गले की कीमत लगा दी.’ चंद्रशेखर ने कहा कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा. शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा आहुति नहीं देगा. बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब वह आहूति लेना जानता है. उन्होंने कहा षड्यंत्रकारी याद रखें बहुजन लोगों का इतना पसीना बहेगा कि समंदर बन जाएगा और विरोधी सात समंदर पार खड़े नजर आएंगे. ’
बिहार के शिक्षा मंत्री ने अपनी पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह का मंदिर को लेकर दिया सावित्रीबाई फुले का बयान दोहराते हुए पूछा कि इस बयान में ऐसा क्या गलत है कि लोग जीभ काटने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा #Bihar #biharnews #RamMandir pic.twitter.com/eQTCvmOzKv
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 8, 2024
अपनी टीआरपी के लिए कुछ भी बोलते हैं चंद्रशेखर-नीरज
वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हाँ कि वो अपनी टीआरपी के लिए कुछ भी बोलते है. अयोध्या में राम मंदिर बनना गर्व की बात है.
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हाँ कि वो अपनी टीआरपी के लिए कुछ भी बोलते है. अयोध्या में राम मंदिर बनना गर्व की बात है. #Bihar #biharnews #FatehBahadurSingh #SavitribaiPhule #RamMandir pic.twitter.com/NPssOQybXg
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 8, 2024
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा जो मंदिर की निंदा कर रहे है वो बताए की खुद नीतीश कुमार तो बजट में आवंटन कर बिहार में मंदिरों की घेरा बंदी करा रहे है उनकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण करा रहे हैं इसपर उनको क्या कहना है,
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा जो मंदिर की निंदा कर रहे है वो बताए की खुद नीतीश कुमार तो बजट में आवंटन कर बिहार में मंदिरों की घेरा बंदी करा रहे है उनकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण करा रहे हैं इसपर उनको क्या कहना है,#Bihar #biharnews #FatehBahadurSingh #SavitribaiPhule #RamMandir pic.twitter.com/x9eb8iiwTo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 8, 2024
कुल मिलाकर कहे तो महा गठबंधन सरकार के दो बड़े दलों में मंदिर को लेकर ठन गई है. जहां आरजेडी शिक्षा, रोजगार और विकास पर खड़े नज़र आना चाहती है वही जेडीयू मंदिर का विरोध कर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का रिस्क नहीं लेना चाहती.