नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां मांझी की नाराज़गी और उसने महागठबंधन नेताओं की मुलाकात ने पारा चढ़ा दिया है वहीं अब आरजेडी के एक विधायक ने नया दावा किया है. आरजेडी विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश के बहुमत नहीं है इसलिए वो 12 फरवरी को विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे-भाई वीरेंद्र
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे. इसलिए तमाम विधायकों से उन्होंने अपील की है कि वो किसी के झांसे में ना पड़े. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं इसलिए झांसे में ना आए. RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा खुलासा किया है. कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बहुमत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे.
RJD विधायक भाई वीरेंद्र बड़े खुलासे का दावा करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बहुमत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे. #Biharpoltics, #TejashwiYadav #BiharPoliticalCrisis #NitishKumar #JitanRamManjhi #biharbjp #CPIML #bhaivirender pic.twitter.com/oQaqCTCPUL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 10, 2024
भाई वीरेन्द्र ने पार्टी के विधायकों से अपील की है कि वो किसी झांसे में ना आएं. भाई वीरेंद्र ने मीडिया के सवालों पर कहा कि राज को राज रहने दीजिए. राजद विधायक एकजुट है ये ना तो टूटने वाले हैं ना ही झुकने वाले है. जिसके साथ हैं उसके साथ जीने मरने को तैयार है.
जेडीयू मंत्री के भोज में नहीं पहुंचे 8 विधायक
आरजेडी विधायक के दावों को बल इसलिए भी मिल रहा है कि पटना में मंत्री श्रवण कुमार की आवास पर आज (10 फरवरी) को जेडीयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे. लेकिन 8 जदयू विधायकों को भोज में नदारद देख कर आनन-फानन में वहां से निकल गए.
मिली जानकारी के अनुसार भोज में जदयू के 8 विधायक नहीं पहुंचे हैं. इसमें डॉ. संजीव, शालनी मिश्रा, गुजेश्वर शाह, गोपाल मंडल, बिमा भारती, अमन हजारी, दिलीप राय और सुदर्शन का नाम शामिल है.
वहीं 11 फरवरी यानी रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है देखना है कि जो विधायक शनिवार के भोज में नहीं पहुंचे क्या वो रविवार को हाजिरी लगाएंगे.