Rajnath Singh in Bihar: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एनडीए के लिए प्रचार करने बिहार के दरभंगा पहुंचे. अपनी पहली चुनावी सभा में रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला.
“राहुल गांधी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.”
एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और विपक्ष पर “अवास्तविक वादों” से लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
पीटीआई समाचार एजेंसी ने राजनाथ सिंह के हवाले से कहा, “राहुल गांधी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा बयानबाजी के बजाय ठोस कार्रवाई के ज़रिए पिछड़े वर्गों का सम्मान किया है.
Rajnath Singh in Bihar: हम जाति या धर्म की राजनीति नहीं करते
रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने एनडीए की शासन शैली को उसके प्रतिद्वंद्वियों से अलग करने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा, “हम जाति या धर्म की राजनीति नहीं करते, हम निष्पक्ष और स्वच्छ राजनीति करते हैं.” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बिहार में विकास और सुशासन गठबंधन की प्राथमिकताएँ हैं.
आरजेडी ने “दुनिया भर में बिहार को बदनाम” किया है
राजद पर निशाना साधते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने भ्रष्टाचार और कुशासन के पिछले रिकॉर्ड के ज़रिए “दुनिया भर में बिहार को बदनाम” किया है.
उन्होंने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के राजद के चुनावी वादे की भी आलोचना की और इसे “अवास्तविक” और “भ्रामक” बताया. सिंह ने कहा, “राजद ने बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का एक अवास्तविक वादा किया है. यह व्यावहारिक शासन नहीं, बल्कि छलावे की राजनीति है.”
दरभंगा में सिंह की रैली बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के तेज़ अभियान का हिस्सा थी, जहाँ गठबंधन के सभी नेता स्थिरता, विकास और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के मुद्दों पर समर्थन जुटा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.
ये भी पढ़ें- बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ की जनसभा,नीतीश सरकार पर जमकर किया हमला

