Saturday, July 5, 2025

Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग के एलान से पहले ही आरजेडी ने फाइनल किए चार लोकसभा उम्मीदवार

- Advertisement -

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) :बिहार में भले ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फैसला अभी नहीं हुआ हो लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के एलान के बाद अब उम्मीदवारों की घोषणा में देर नहीं करना चाहती शायद ये ही वजह है कि पार्टी ने चार लोकसभा सीट जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा में अपने उम्मीदवार न सिर्फ फाइनल कर दिए है बल्कि उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया है.

RJD finalized 4 Lok Sabha seat in Bihar
RJD finalized 4 Lok Sabha seat in Bihar
RJD finalized 4 Lok Sabha seat in Bihar
RJD finalized 4 Lok Sabha seat in Bihar

आरजेडी ने फाइनल की Lok Sabha Election 2024 के लिए 4 उम्मीदवार

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए RJD के चार उम्मीदवार तय कर दिए है. अब केवल इनके नामों का औपचारिक ऐलान होना बाकी. जिन चार नेताओं को पार्टी ने अपना सिंबल दे दिया है वो हैं,
1-अर्चना रविदास जमुई से बनी RJD उम्मीदवार.
2-औरंगाबाद से अभय कुशवाहा होंगे RJD उम्मीदवार
3-गया से कुमार सर्वजीत उम्मीदवार होंगे
4-नवादा से श्रवण कुशवाहा उम्मीदवार बनाए गए.

लालू यादव ने दिया पार्टी का सिंबल

इन चारों उम्मीदवारों को लालू यादव पार्टी का सिंबल भी दे दिया है. आपको बता दें बुधवार को पटना में आरजेडी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक का मकसद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा करना था. बैठक में आरजेडी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में लोकसभा चुनावों से जुड़े फैसले लेने के लिए पार्टी के सुप्रीमों लालू यादव को अधिकृत किया गया.

क्या होगा इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सूत्रों का कहना है कि, महागठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला कुछ ऐसा हो सकता है. बिहार की 40 सीटों में से राज्य के सबसे बड़े दल आरजेडी को -28, कांग्रेस -9 , और लेफ्ट -3 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसके अलावा मुकेश सहनी और पशुपति पारस यदि इधर आते हैं तो कांग्रेस -2 सीट कम और आरजेडी 2/3 कम पर चुनाव लड़ सकती है. उम्मीद है कि इंडिया गंठबंधन आज या कल यानी शनिवार तक बिहार में सीट शेयरिंग का एलान कर देगा.

ये भी पढ़ें-बीएसपी से निलंबित Danish Ali ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मायावती ने किया था निलंबित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news