Friday, April 25, 2025

संसद भवन के उदघाटन पर RJD का शर्मनाक ट्वीट,संसद भवन की तुलना ताबूत से की, बीजेपी ने भी दिया जवाब

दिल्ली : नई  #संसद भवन का उद्घाटन हो गया है. पीएम मोदी ने परंपरागत हिंदु रीति रिवाज के साथ #New Parliament Building का उद्घाटन किया. इस दौरान विपक्षी पार्टी RJD ने एक ट्वाट करके पूरे महौल को गर्म दिया है

RJD ने नई संसद की तुलना ताबूत से की

आरजेडी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडिल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें नई संसद भवन के रचना की तुलना एक ताबूत से की गई है. लोकतंत्र के मंदिर की तुलना ताबूत से करके आरजेडी ने माहौल को गर्म कर दिया है.आरजेडी ने एक ताबूत के साथ नई संद भवन के संरचना की तुलना करते हुए पूछा है कि ये क्या है?

RJD के ट्वीट पर बीजेपी का जवाब

बीजेपी ने आरजेडी के इस ट्वीट का जवाब दिया है. आरजेडी के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा है कि  कि 2024 में देश आपको इसी ताबूत में गाड़ कर देगा.  बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि 2024 में देश आपको इस संसद मे आने का मौका नहीं देगा.

वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरजेडी के इस ट्वीट को दुर्भाग्यपूर्ण और राजद्रोह बताया है और कहा कि आरजेडी पर राजद्रोह का  मुकदमा चलना चाहिये

आरजेडी के इस ट्वीट की चौतरफा निंदा हो रही है.

ये भी पढ़ें :-

75 rupee coin: नई संसद के उद्घाटन के साथ लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए इसे आप कहां से कर सकते हैं हासिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news