Friday, January 16, 2026

Lalu Yadav Birthday :76 साल के हुए RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पटना से लेकर दिल्ली तक मनाया जा रहा है जश्न

दिल्ली : बिहार के  पूर्व सीएम और देश के रेल मंत्री रहे ऱाष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Laloo Yadav Birthday) आज 76 साल  ( जन्म 11 जून 1948) के हो गये हैं. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन (Lalu Yadav Birthday) बेहद खास है. जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) को खास बनाने के लिए उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया और बधाई दी है

LALOO PRASAD 76TH BIRTHDAY
LALOO PRASAD 76TH BIRTHDAY

खास कर लंबी बीमारी और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ये उनका पहला जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) है. इस खास मौके पर परिवार के लोगों के साथ साथ उनके साथी सहयोगियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी.सीएम नीतीश कुमार ने सुबह सुबह उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की और ट्वीटर पर अपनी शुभकामना पोस्ट की.

शनिवार रात 12 बजे घर पर केक कटा

लालू परिवार कल रात से ही उनका जन्मदिन  सेलिब्रेट कर रहा है. परिवार के सभी लोगों ने मिलकर केक काटा और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे भी साझा की.बेटी रोहिणी सिंगापुर से अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर शामिल होने पहुंची.

लालू परिवार ने सोशल मीडिया पर रात की कई तस्वीरें साझा की है जिसमें तेज प्रताप यादव को छोड़कर परिवार के सभी लोग नजर आ रहे हैं. रोहिणी ने अपने ट्टीट मे लिखा “पूरा देश दे रहा है आज उनको जन्मदिन की बधाई, आप लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई… हैप्पी बर्थडे पापा आपको हमारी उम्र लग जाए.”

वहीं बेटे तेजस्वी  ने लिखा ….

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस समय बरसाना में कृष्ण भक्ति कर रहे हैं. तो उन्होने वीडियो कॉल के जरिये पिता को जन्मदिन की शुभकामना दी. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी किया

परिवार से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी जन्मदिन मना रहे हैं. आज लंबे समय के बाद लालू प्रसाद यादव किसी सार्वजनिक मौके पर नजर आये. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव  स्वास्थ्य कारणों से कम ही सार्वजनिक मौकों पर शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: –

Delhi Ramleela Maidan में अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं रैली,केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ…

Latest news

Related news