बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र को वैसे तो आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ा का 65 प्रतिशत करने के लिए याद किया जाना था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों और बीजेपी के विरोध प्रदर्शन ने आरक्षण की चमक को फीका कर दिया. एक तरफ जहां सीएम की ज़बान इस सत्र के दौरान फिसलती ही रही वहीं बीजेपी ने भी हंगामे का कोई मौका नहीं छोड़ा.
अब मिठाई खिलाने को लेकर भिड़ें बीजेपी और आरजेडी विधायक
विधानसभा के आखिरी दिन मिठाई खिलाने को लेकर आपस में भिड़े BJP और RJD के विधायक. असल में सदन के अंदर हंगामा कर बाहर निकले बीजेपी के विधायक प्रदर्शन जारी रखने के मूड में थे. वह बैनर पोस्टर लिए नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफा की मांग कर रहे हैं थे. तभ आरजेडी के एक विधायक दीवाली की मिठाई लेकर पहुंचे लेकिन इससे पहले की वो मिठाई खिला पाते बीजेपी विधायकों ने उनके साथ धक्का मुक्की शुरु कर दी.
मिठाई को देख क्यों भड़के बीजेपी विधायक
तो जानकारी के मुताबिक, आरजेडी विधायक मुकेश रौशन दीवाली की मिठाई विधानसभा पार्टिको में बांट रहे थे. वहीं बीजेपी के विधायक भी नीतीश कुमार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे. आरजेडी विधायक ने बिना ये सोचे की बीजेपी विधायक नाराज़ हैं, आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन बीजेपी के विधायक संजय सिंह को मिठाई खिलाने पहुंच गए. आरजेडी विधायक ने बीजेपी विधायक के तरफ मिठाई का डब्बा आगे बढ़ा मिठाई लेने का आग्रह किया, लेकिन इससे पहले की वो ये कर पाते बीजेपी विधायक जनक राम ने मुकेश रौशन का हाथ माड़ दिए. जिसके बाद वहां हंगामा शुरु हुआ और धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गई. जिसे बाद में दोनों तरफ के विधायकों ने मिलकर शांत कराया.
बिहार विधानसभा क बाहर आरजेडी-बीजेपी विधायकों में दीवाली मिठाई को लेकर मार-पीट. बीजेपी विधायक जनक राम ने आरजेडी विधायक मुकेश रौशन का हाथ माड़ दिए. मुकेश रौशन बांट रहे थे दीवाली की मिठाई. #bihar #biharvidhan #diwali2023 #nitishkumar #BJP pic.twitter.com/xC92cqYtf2
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 10, 2023
सुबह सदन में भी हुई थी पक्ष विपक्ष की नारेबाजी
उधर, सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ. गुरुवार को जीतन राम मांझी को लेकर सीएम नीतीश के तुम-तड़ाक के खिलाफ विपक्षी दलों के विधायक वेल में पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी बीच, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के लोग बी वेल में पहुंच गए सत्ता पक्ष के विधायक पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगे. इस बीच स्पीकर के निर्देश पर मार्शल एक्शन में आए और सभी का पोस्टर छीन लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर मांझी संग बीजेपी का हंगामा,…