गुजरात के मेहसाना में शुक्रवार को आसमान से नोटो की बारिश हुई. हवा में चारो ओर नोट ही नोट दिखाई दे रहे थे.
मेहसाना में एक परिवार ने इकलौते बेटे की शादी पर लुटाये नोट.. pic.twitter.com/MjU3AE8HUI
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2023
दरअसल मेहसाणा के कड़ी के अगोल गांव में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी जिसमें परिजनों ने जम कर रुपये लुटाये. ऐसा लगा जैसे आसमान से नोटों की बारिश हो रही हो. 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट हवा में उठाये गये.
बताया जा रहा है कि अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी हुई . रसूल जादव परिवार का इकलौता बेटा है और इसलिए इकलौते बेटे की शादी का जश्न मनाने के लिए घरवालों ने घर की छत से नोट बरसाये.घर के नीचे सैंकड़ों के संख्या में लोग नोट लूटते नजर आये.

