Friday, January 16, 2026

मेहसाना में आसमान से बरसे 500 के नोट ,लोगों ने जम कर लूटा

गुजरात के मेहसाना में शुक्रवार को आसमान से नोटो की बारिश हुई. हवा में चारो ओर नोट ही नोट दिखाई दे रहे थे.

दरअसल मेहसाणा के कड़ी के अगोल गांव में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी जिसमें परिजनों ने जम कर रुपये लुटाये. ऐसा लगा जैसे आसमान से नोटों की बारिश हो रही हो. 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट हवा में उठाये गये.

बताया जा रहा है कि अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी हुई . रसूल जादव परिवार का इकलौता बेटा है और इसलिए इकलौते बेटे की शादी का जश्न मनाने के लिए घरवालों ने घर की छत से नोट बरसाये.घर के नीचे सैंकड़ों के संख्या में लोग नोट लूटते नजर आये.

Latest news

Related news