Sunday, July 6, 2025

RG Kar Doctor Strike : शाम 5 बजे तक सुप्रीम कोर्ट की डेडलाईन, हड़ताल खत्म करने के लिए डॉक्टरों ने भी रखी ये 5 शर्तें

- Advertisement -

RG Kar Doctor Strike : कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध के बाद न्याय की मांग कर रहे डॉक्टरों अभी भी हड़ताल पर हैं. इस बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से दी गई जानकारी पर कदम उठाते हुए हड़ताली डाक्टरों से काम पर वापस आने के निर्देश दिये हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम 5 बजे तक हड़ताली डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने के लिए कहा है . शाम पांच बजे तक  काम पर वापस ना लौटने की स्थिति में उनके  खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है. कोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी डॉक्टर्स अपनी हड़ताल खत्म करने को लेकर टस से मस नहीं हुए है.

RG Kar Doctor Strike : हड़ताल खत्म करने के लिए डाक्टरों ने रखी पांच मांगे 

इस बीच हड़ताल खत्म करने के लिए डॉक्टरों की तरफ से 5 मांगे रखी गई हैं. डाक्टरों की तरफ से कहा गया है कि जब तक उनकी पांचो मांगे मान नहीं ली जाती हैं, तब तक वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

हड़ताली डॉक्टरों की 5 मांगे   

1.आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की पांच मांगों में बंगाल के स्वास्थ्य सचिव का इस्तीफा,

2.स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) का इस्तीफा

3.कोलकाता पुलिस चीफ का इस्तीफा

4. राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में पेशेंट सर्विस शुरू करना और

5. अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना, मरीजों की सेवाओं में सुधार

कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स दक्षिण कोलकाता के साल्टलेक में स्वास्थ्य विभाग के बिल्डिंग तक रैली निकाल रहे हैं . डाक्टरों की मांग है कि इस पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच करके इसके मोटिव के बारे में जानकारी सार्वजनिक तौर पर  साझा किया जाये.  हड़ताली डॉक्टरों ने शाम पांच बजे तक ही स्वास्थ्य सचिव, कोलकाता पुलिस कमिश्नर और स्वास्थ्य शिक्षा सचिव के इस्तीफा लेने के लिए डेडलाइन दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news