Monday, January 26, 2026

कर्तव्यपथ पर गूंजेगी भारतीय सेना की हनक,ऑपरेशन सिंदूर के साथ निकलेंगी 30 झांकियां

Republic Day Parade 2026 : देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम और उन्नत रक्षा तकनीक का प्रदर्शन होगा. इस साल के परेड में सबसे खास आकर्षण भारतीय सेना के ‘संग्राम से राष्ट्र निर्माण तक’ थीम पर आधारित पूर्व सैनिकों की झांकी होगी.

Republic Day Parade 2026 में कर्तव्य पथ पर उतरेंगे जांबाज 

झांकी के पहले भाग में अमर जवान ज्योति और ऐतिहासिक युद्ध उपकरणों के  3-D मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे.  इनमें T-55 और मिग-21, विजयंत टैंक, मिराज और जगुआर विमान के साथ साथ INS मैसूर और INS राजपूत भी आयेंगे. रक्षा विभाग की झांकी में 1965, 1971 की लड़ाई और 1999 के कारगिल ऑपरेशन और इसकी जीत का भी चित्रण होगा. झांकी के पिछले भाग में राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका को दिखाया जायेगा. इस झांकी के अंदर मुश्किल की स्थिति मे कैसे ये पूर्व सैनिक बाढ़ राहत के लिए काम करते हैं, चिकित्सा सेवाएओं,  शिक्षा के क्षेत्र में और सशक्त भारत के निर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाओं में पहल करके अपना योगदान देते है ये दिखाया जायेगा.

कर्तव्य पथ पर निकलेगी 30 झांकियां 

रक्षा मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां निकाली जायेंगी, जिनमें 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी और 13 मंत्रालयों,विभागों, और सेवाओं की झांकियां शामिल होंगी.

राष्ट्रगीत वंदे मारतरम् की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर वंदे मातरम की धुन कर्तव्य पथ पर गूंजेगी.

इस साल “स्वतंत्रता का मंत्र:वंदे मातरम्” और “समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत” की थीम पर झाकियां निकाली बनाई गई हैं.

 कर्तव्यपथ पर दिखेगा भारतीय सेना की शौर्यगाथा

इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर्तव्य पथ पर करेगा. खासकर पाकिस्तान के साथ हुए ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित झांकी निकाली जायेगी.

परेड में सेना के तीनों अंगों थल जल और वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ियों के साथ-साथ, मिसाइलें और स्वदेशी हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया जायेगा. कर्तव्य पथ पर एयर डिफेंस सिस्टम S-400  भी दिखेगा, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ा दिये.

यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि

भारत सरकार ने इस वर्ष अपने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन बुलाया है.

वायुसेना की अगुवाई में हो रहा है समारोह

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के सभी सभी औपचारिक कार्यक्रम वायुसेना की अगुवाई में हो रहे हैं. भारतीय वायुसेना की इस साल अपनी मार्च के लिए 144 युवा एयर वॉरियर्स का चयन किया है, जिन्हें उनके उत्कृष्ट सैन्य अनुशासन के लिए चुना गया है. वायुसेना के मार्च पास्ट का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर जगदेश कुमार कर रहे हैं, जबकि स्क्वाड्रन लीडर निकिता चौधरी, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रखर चंद्राकर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट दिनेश सुपरन्यूमरेरी अधिकारी के रूप में शामिल हैं.

Latest news

Related news