Wednesday, August 20, 2025

आप नेता के साथ रेखा गुप्ता के हमलावर की तस्वीर पर आप की सफाई, AI का इस्तेमाल करके बनाई तस्वीर

- Advertisement -

Rekha Gupta Attaker AI Photo :  बुधवार को जन सुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर दिन भर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. हमले के बाद से ही भाजपा के नेता विपक्ष पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते दिखे और सीएम रेखा गुप्ता को एक मजबूत महिला बताया. हमलावर की पहचान गुजरात के राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है. बीजेपी ने हमले के बाद से ही इसे  विपक्ष की घटिया साजिश करार दिया था और शाम होते होते बीजेपी की तरफ से एक तस्वीर साझा कर दी गई, जिसमें कहा गया कि हमलावर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है.

Rekha Gupta Attaker AI Photo : आप नेता गोपाल इटालिया के साथ तस्वीर वायरल

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें बताया कि रेखा  गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया के साथ दिखाई दिया है, इसलिए इसका कनेक्शन आम आदमी पार्टी से होता दिखाई दे रहा है. बीजेपी के विधायक हरीश खुराना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखा जिसमें कहा कि –“ जिसका शक था वही हुआ. हमलावर की तस्वीर अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ बहुत कुछ कह रही है.”

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दावा- 24 घंटे तक की गई रेकी

हरीश खुराना से पहले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता प्रवेश वर्मा ने भी दावा किया था कि रेख गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स ने 24 घंटे पहले पूरी रेकी की थी. वहीं  बीजेपी के दूसरे विधायक कपिल शर्मा ने कहा कि हमला रेखा गुप्ता पर हमला उन्हें जान से मारने के इरादे से की गई थी.प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये कोई साधारण हमला नहीं है,ये नफरत से भरा हमला है.

आप का दावा-  फोटो AI जेनरेटेड है

भाजपा के तमाम आरोपों के जवाब आम आदमी पार्टी का कहना है कि दो तस्वीर सोशल मीडिया में भाजपा के नेता के द्वारा साझा की गई है वो AI आर्टिफिशिय़ल इंटेलिसेंज के जरिये बनाई गई है. तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे गोपाल इटालिया का ओरिजिनल वीडियो हताया गया है. AAP सूत्रों के मुताबिक आप पार्टी के गुजरात से आने वाले नेता गोपाल इटालिया 2 अगस्त को एक समिति की बैठक में थे और मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे, ये तस्वीर उसी समय की है,ये तब का फेसबुक लाइव/पोस्ट है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news