Friday, August 8, 2025

‘Vogue Photoshoot’ में Rekha ने ढाया कहर, खोले Personal Life के कई राज़!

- Advertisement -

बॉलीवुड रेट्रो ब्यूटी कहे जाने वाली और सबसे खूबसूरत आदाकाराओं में से एक दिग्गज अभिनेत्री रेखा(Rekha) को आज भी उनकी सुंदरता के लिए पसंद किया जाता है. 64 साल की उम्र में भी रेखा को देखकर ऐसा लगता है, मानों वक्त और उम्र उनके लिए ठहरा हुआ है. हाल ही में इंटरनेशनल मैगजीन ‘वोग'(Vogue) के दुबई एडिशन(Dubai Edition) के कवर पर रेखा (Rekha) ने अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा. उन्होंने न सिर्फ 161.62 कैरेट का डायमंड नेकपीस पहना, बल्कि मनीष मल्होत्रा(Manish Malhotra) की साड़ी के साथ सिन्दूर भी फ्लॉन्ट किया. वहीँ रेखा ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़े बहुत से राज़ और अफवाहों पर से पर्दा भी उठाया.

इंटरनेशनल मैगजीन ‘वोग'(Vogue) को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने प्यार, जिंदगी और रिश्तों के बारे में बात की. अभिनेत्री, जो पहले से ही अमिताभ बच्चन के साथ अपने चर्चित रिश्ते के कारण प्यार के बारे में बात करने से दूर रहती हैं, उन्होंने प्यार पर अपने विचार व्यक्त किए और ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने लव अफेयर की ओर इशारा किया है.

मैगजीन के कवर पेज पर रेखा का अद्भुत लुक और उनके इंटरव्यू का एक अंश भी साझा किया गया. रेखा ने प्यार के बारे में बात करते हुए बताया कि जब आप किसी से या किसी चीज से प्यार करते हैं, तो प्यार कभी खत्म नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब कोई रिश्ता जुड़ जाता है, तो वह हमेशा के लिए होता है.
अभिनेत्री ने कहा, ”जब आप किसी को या किसी चीज को बहुत गहराई से प्यार करते हैं, तो क्या प्यार गायब हो जाता है? नहीं. एक बार रिश्ता जुड़ जाए, तो यह हमेशा के लिए रहता है. कभी-कभी हम अधिक चाहते हैं और कभी-कभी यह थोड़ा ही काफी होता है. यह मेरी कला पर लागू होता है.”

रेखा ने दिखाया ग्लैमर

रेखा के वोग फोटो शूट की चर्चा हर तरफ है. कवर शूट के लिए रेखा को मनीष मल्होत्रा द्वारा हाथ से बनी साड़ी पहने देखा गया. उन्होंने अपने लुक को ‘वैन क्लीफ और अर्पेल्स’ के स्पेशल महाराजा नेकलेस के साथ स्टाइल किया था, जो एक यूनिक 161.62 कैरेट का नेकलेस है, इस नेकलेस की भी अलग कहानी है. इस हार को बनाने में 5,000 घंटे लगे हैं. उनके लुक को मैचिंग डायमंड इयररिंग्स, अंगूठी और चूड़ियों से निखारा गया . दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने इंटरनेशनल फोटोशूट के लिए भी अपनी संस्कृति अपने पहनावे को पूरी दुनिया के सामने फ्लॉन्ट किया जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना उनका सिन्दूर.

इंटरव्यू में रेखा ने शोबिज में अपने जीवन और करियर के बारे में बात की. उन्होंने अपनी दिवंगत मां पुष्पावल्ली और खुद पर उनके प्रभाव के बारे में भी बात की. रेखा के पिता जेमिनी गणेशन और मां पुष्पावल्ली भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा थे. उनके पिता एक फेमस तमिल अभिनेता थे, जबकि उनकी मां तेलुगु सिनेमा की एक स्टार थीं. उनका मनना है कि उनकी माँ की वजह से ही आज वो रेखा बन पाई. रेखा की माँ उनके लिए प्रेरणा थी और वो अपनी मां को गुरु का दर्जा भी देती हैं.

काफी वक्त से क्यों गायब हैं रेखा?

काफी वक्त से फिल्मों में काम ना करने के सवाल पर रेखा ने बताया कि साल 2014 से उन्होंने कोई प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है. चाहे मैं फिल्म करुं या नहीं ये मुझे छोड़ने वाला नहीं है. मेरे पास अपनी यादें हैं, दोबारा जीने के लिए जिनसे मैं प्यार करती हूं और जब सही समय होगा तब सही प्रोजेक्ट मुझे ढूंढ लेगा.

वैसे लव लाइफ की बात करें तो ख़बरों का कहना है कि आज भी रेखा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं. लोग तो ये भी कहते हैं कि रेखा की मांग में सिन्दूर हर वक्त अमिताभ की लम्बी उम्र की कामना करता है. लेकिन फिर दोनों ने शादी क्यों नहीं की?

क्यों नहीं हुई रेखा की शादी?

इसके पीछे अलग अलग लोग अलग अलग कहानी बताते हैं . कोई कहता है रेखा की कुंडली में दोष है, जो भी उनसे शादी करता है और वो मर जाता है. इसलिए उनका आखरी प्यार अमिताभ बच्चन थे और वो उन्हें मरने देना नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने उनसे शादी नहीं की लेकिन आज भी रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिन्दूर लगाती है और पत्नी का धर्म निभाती हैं. वैसे रेखा को अमिताभ बच्चन, राज बब्बर, विनोद मेहरा, जीतेंद्र, अक्षय कुमार, संजय दत्त और कई अन्य सह-कलाकारों के साथ जोड़ा गया है लेकिन उन्होंने शादी बस एक ही बार की है और वो भी मुकेश अग्रवाल से. वैसे तो ख़बरें ये भी कहती हैं कि रेखा ने विनोद मेहरा से भी शादी की थी लेकिन वो शादी भी ज्यादा वक्त नहीं चल नहीं पाई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news