अयोध्या
23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर श्रीराम की नगरी अयोध्या का रुप कैसा निखरेगा इसका नमूना शुक्रवार की शाम को तब दिखा जब सरयू के तट पर खास 3डी इफेक्ट के साथ हजारों तरह की लाइटों ने प्रकाश बिखेरा. ये नजारा तो केवल इलेक्ट्रिक लाइट के जलने से दिखाई दिया .शुक्रवार शाम के प्रकाश को देखकर श्रद्धालु केवल ये अनुमान ही लगा सकते है कि जब 23 अक्टूबर की शाम एक साथ पूरे शहर में 17 लाख दियों के साथ रंग बिरंगी लेजर लाइट्स और दूसरी लाइट्स जलेंगी. जब क्या दिव्य नजारा होगा. एक तऱफ हजारों कारीगरों के हाथों से बने मिट्टी के दीयों की मद्धम रौशनी तो तो दूसरी तरफ विज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित हजारों बल्ब के प्रकाश की रौशनी होगी. 17 लाख दीयों और अनगित बल्ब की रौशनी से नहायेगी अयोध्या नगरी.
23 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में सरयू तट पर दीपोत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे तो उस दिन कैसा होगा नजारा , उसकी एक झलक शुक्रवार को सरयू तट पर दिखाई दिया #AyodhyaDeepotsav2022 #Ayodhya pic.twitter.com/HLBffCnkht
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022
शुक्रवार को सरयू नदी के तट पर 23 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. ठीक शाम 7 बजे लेजर लाइट के साथ रौशनी जली गई.
सरयू के तट पर हजारो लोग ने मिलकर रंगोलियां बनाई हैं, उनके बीच में मिट्टी के दीये रखे गये हैं. लोगों को निर्देश दिया जा रहे हैं कार्यकर्ता कैसे 23 अक्टूबर को एक साथ दीये जलाये जायें तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू तट पर #दीपोत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे.
सरयू के घाट समेत पूरे अय़ोध्या नगर में दीपों को बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम को 23 अक्टूबर के दिन होने वाले दीपोत्सव में नीयत समय पर कैसे दीपों को प्रज्वलित किया जायेगा इसका अभ्यास किया गया #Ayodhya #AyodhyaDeepotsav2022 pic.twitter.com/IwA56wyR2T
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022
पूरी अय़ोध्या नगरी दीपों से जगमग होगी. घाटों को सुसज्जित कर दिया गया है. सरयू के तट पर आरती के लिए तैयारियां की जा रही है.पीएम मोदी य़हीं से दीपोत्सव 2022 का उद्घटन करेंगे. दीपोत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और अतिथि मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
दीपोत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और अतिथि मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है pic.twitter.com/PpwppkFTDW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022
पूरी अय़ोध्या नगरी दीपों से जगमग है. घाटों को सुसज्जित कर दिया गया है है. सरयू के तट पर आरती के लिए तैयारियां की जा रही है. पीएम मोदी यहीं सरयू के तट से दीपोत्सव 2022 का उद्घटन करेंगे.#Ayodhya #AyodhyaDeepotsav2022 pic.twitter.com/P8oRtpn99n
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022
सरयू के घाट समेत पूरे अय़ोध्या नगर में दीपों के बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम सरयू किनारे दीपों के 23 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभ्यास किया गया.इस साल 17 लाख दीयो के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज करान की तैयारी में है.अयोध्या में दीपोत्सव-2022 पर हो रहे कार्यक्रमों को देखने और ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग का आना जारी है.
अयोध्या में दीपोत्सव-2022 पर हो रहे कार्यक्रमों को देखने और इस विहंगम ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने के लिए करीब 20 से 25 लाख लोगों के यहां आने का अनुमान है. सरयू के घाट पर अभी से हजारों श्रद्धालु बैठकर उस स्वर्मिण क्षण का इंतजार कर रहे हैं.#Ayodhya #AyodhyaDeepotsav2022 pic.twitter.com/i7f2Ae4LJ0
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022