Friday, April 25, 2025

#DEEPOTSAV-2022 के लिए शुरु हुआ पूर्वाभ्यास, हजारों रंग की रौशनी से नहाया अयोध्या का सरयू घाट

अयोध्या 

23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर श्रीराम की नगरी अयोध्या का रुप कैसा निखरेगा इसका नमूना शुक्रवार की शाम को तब दिखा जब सरयू के तट पर खास 3डी इफेक्ट के साथ हजारों तरह की लाइटों ने प्रकाश बिखेरा. ये नजारा तो केवल इलेक्ट्रिक लाइट के जलने से दिखाई दिया .शुक्रवार शाम के प्रकाश को देखकर श्रद्धालु केवल ये अनुमान ही लगा सकते है कि जब 23 अक्टूबर की शाम एक साथ पूरे शहर में 17 लाख दियों के साथ रंग बिरंगी लेजर लाइट्स और दूसरी लाइट्स जलेंगी. जब क्या दिव्य नजारा होगा. एक तऱफ हजारों कारीगरों के हाथों से बने मिट्टी के दीयों की मद्धम रौशनी तो तो दूसरी तरफ विज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित हजारों बल्ब के प्रकाश की रौशनी होगी. 17 लाख दीयों और अनगित बल्ब की रौशनी से नहायेगी अयोध्या नगरी.

शुक्रवार को सरयू नदी के तट पर 23 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. ठीक शाम 7 बजे लेजर लाइट के साथ रौशनी जली गई.

सरयू के तट पर हजारो लोग ने मिलकर रंगोलियां बनाई हैं, उनके बीच में मिट्टी के दीये रखे गये हैं. लोगों को निर्देश दिया जा रहे हैं कार्यकर्ता कैसे 23 अक्टूबर को एक साथ दीये जलाये जायें तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू तट पर  #दीपोत्सव 2022  का शुभारंभ करेंगे.

पूरी अय़ोध्या नगरी दीपों से जगमग होगी. घाटों को सुसज्जित कर दिया गया है. सरयू के तट पर आरती के लिए तैयारियां की जा रही है.पीएम मोदी य़हीं से दीपोत्सव 2022 का उद्घटन करेंगे. दीपोत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और अतिथि मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

 

सरयू के घाट समेत पूरे अय़ोध्या नगर में  दीपों के बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम सरयू किनारे दीपों के 23 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभ्यास किया गया.इस साल 17 लाख दीयो के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज करान की तैयारी में है.अयोध्या में दीपोत्सव-2022 पर हो रहे कार्यक्रमों को देखने और ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग का आना जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news