Wednesday, November 12, 2025

Bihar Election Phase 2 वोटिंग में टूट रहे सभी रिकॉर्ड, दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.40% मतदान

- Advertisement -

Bihar Election Phase 2: बिहार के दूसरे चरण के मतदान में सभी रिकॉर्ड टूटते नज़र आ रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ. किशनगंज में सबसे ज़्यादा 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद पूर्णिया (64.22 प्रतिशत), कटिहार (63.80 प्रतिशत), जमुई (63.33 प्रतिशत) और बांका (63.03 प्रतिशत) का स्थान रहा.

किशनगंज में सबसे ज़्यादा मतदान, नवादा में सबसे कम

बिहार चुनाव 2025 लाइव अपडेट: किशनगंज में 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद पूर्णिया (64.22 प्रतिशत), कटिहार (63.80 प्रतिशत), जमुई (63.33 प्रतिशत) और बांका (63.03 प्रतिशत) का स्थान रहा.
सबसे कम मतदान नवादा में 53.17 प्रतिशत रहा, उसके बाद मधुबनी (55.55 प्रतिशत), रोहतास (55.92 प्रतिशत), अरवल (58.26 प्रतिशत) और जहानाबाद (58.72 प्रतिशत) का स्थान रहा.

70% से ज़्यादा होगा मतदान, एनडीए को मिलेगी 200 से ज्यादा सीटे- संजय जायसवाल

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “अभूतपूर्व उत्साह है. जिस तरह की भीड़ दिख रही है, उससे लगता है कि इस बार यह आँकड़ा 70% को पार कर जाएगा. हम 200 सीटों का आँकड़ा पार करके बहुत बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.”

पूर्णिया के प्राणपट्टी के निवासियों का नाम मतदाता सूची से ‘काट दिया गया’ है

पूर्णिया के प्राणपट्टी की निवासी खुशबू देवी ने बताया कि पी के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था. उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बार वोट नहीं दे सकी। मेरा नाम सूची में नहीं था. मुझे नहीं पता क्या हुआ. हमारे घर कोई नहीं आया, मैं क्या कर सकती थी?”
गाँव के एक अन्य निवासी, अमोल कुमार मेहता ने कहा, “मेरे बूथ पर, कई वास्तविक मतदाताओं के नाम भी हटा दिए गए हैं। लोग चिंतित हैं. वे सभी यहीं रहते हैं. केवल वरिष्ठ अधिकारी ही जानते हैं कि ये नाम क्यों हटाए गए.”

Bihar Election Phase 2 : अररिया मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई

एएनआई के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने लोगों से कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Chunav 2nd Phase : बिहार में दोपहर 1 बजे तक हुई 47.62 % वोटिंग, वोटर्स का बंपर टर्नआउट जारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news