इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इतिहास रच दिया है. होल्कर स्टेडियम में बुधवार को यानी 1 मार्च को 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड की बराबारी कर वह देश के दूसरा ऐसा ऑलराउंडर क्रिकेटर बना गए है जिसने भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन किया हो.
कपिल देव (Kapil Dev)के 5000 रन और 500 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की
बुधवार को जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ये रिकॉर्ड तब तोड़ा जब उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अपने 500 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही जडेजा ने विश्व विजेता कपिल देव के उस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जो उन्होंने भारत के लिए 5000 रन और 500 विकेट लेकर बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर साबित हुए जडेजा (Ravindra Jadeja)
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के स्टार ऑलराउंडर का जलवा देखने को मिला है. रविंद्र जडेजा ने अबतक भारत के लिए 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 खेले है. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2623, वनडे में 2447 और T20 457 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar : वानखेड़े स्टेडियम में जल्द ही लगेगी सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा