दिल्ली : दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक बंद पड़े एमसीडी स्कूल में हुए रे’प के मामले में पुलिस ने आरोपी को उसकी पीली शर्ट के रंग से शिनाख्त किया और पकड़ा लिया है. पीडित बच्ची ने पुलिस को आरोपी के बारे में बताया था कि गंदा काम करने वाला आदमी पीले रंग की शर्ट पहना हुआ था. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी की छानबीन की और आरोपी पकड़ा गया.पुलिस को सीसीटीवी से आरोपी की पीली शर्ट वाली धुंधली तस्वीर मिली थी.
चोरी के इरादे से घुसा था स्कूल, कर दिया नाबालिग के साथ रे’प
आरोपी ने बताया कि वो चोरी के इरादे से बंद पड़े स्कूल में घुसा था लेकिन यहां आकर उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया . पुलिस के मुताबिक मोनू नाम का ये आरोपी शादीशुदा है और ड्रग का एडिक्ट है.
नाबालिग बच्ची के साथ रे’प की घटना को अंजाम देने वाले इस शख्स को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी की जांच पड़ताल की तभी उसमें पीली शर्ट पहने शख्स की एक धुंधली तस्वीर मिली..पुलिस ने रूट के सीसीटीवी खंगाले और एक जगह पर जब आरोपी नही दिखा तो पुलिस को यकीन हो गया है कि आरोपी आसपास का ही रहने वाला है.दिल्ली पुलिस ने आसपास के लोगों को तस्वीर दिखाई तब आरोपी की पहचान हुई, और पुलिस ने उस शख्स को दबोचा.
आरोपी ने पुलिस को बताया की उसे लगा था कि स्कूल में सिर्फ लडकिया रहती है और वो मोबाइल चोरी के इरादे से स्कूल के अंदर घुसा था. उसने बताया कि एक बार वो मोबाइल छीने के बाद चला गया था,फिर 5 मिनट के बाद वापस आया लडकिया मोबाइल में कुछ देख रही तभी एक लड़की के साथ रेप किया और मोबाइल में कुछ वीडियो भी बनाये और मौके से फरार हो गया.
आपको बता दें कि एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाली पीड़ित बच्ची के माता पिता अशोक विहार के एक एमसीडी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर मजदूरी का काम करते है. इस स्कूल में पिछले कुछ दिनों से काम बंद था लेकिन परिवार यहीं रह रहा था.
मंगलवार के दिन पीड़ित के माता पिता कहीं दूसरी जगह मजदूरी पर गए थे, घर में 16 साल की पीड़िता और 18 साल की उसकी बड़ी बहन थी. आरोप है की दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक लड़का घर में जबरन आया, उसने पहले तो लूटपाट की फिर रसोई में रखा चाकू उठाया और डराकर छोटी बहन के साथ रेप किया. दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया है .