सोमवार का दिन देशभर के लिए खास था, बिहार से भी नेता अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे थे. जो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने विचार रखे.
किस नेता ने क्या कहा
LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अयोध्या में राम मंदिर समारोह में शामिल हुए, समारोह के बाद उन्होंने कहा, “बहुत भावुक क्षण था। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला…”
#WATCH अयोध्या: LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “बहुत भावुक क्षण था। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला…” pic.twitter.com/aQVjwGnWxq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
अयोध्या पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा,सब लोग मिलकर रहेंगे”
#WATCH अयोध्या (यूपी): बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा,सब लोग मिलकर रहेंगे।” pic.twitter.com/WRA1EuPAL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “आज भगवान राम आये हैं. हर कोई मिलकर उनका स्वागत कर रहा है क्योंकि भगवान राम फिर से अयोध्या नगरी में ‘राजा’ के रूप में स्थापित हो गए हैं.’
VIDEO | “Lord Ram has come today. Everyone is welcoming him together as Lord Ram has been again established as ‘Raja’ in Ayodhya Nagri,” says Bihar BJP President @samrat4bjp on Ayodhya’s Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony held today. #RamMandirPranPratishtha #AyodhyaRamMandi pic.twitter.com/Txo4PQrLo9
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2024
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार नक़वी “दशकों के संघर्ष और बलिदान के बाद, आज सार्थक और सफल परिणाम आया है. यह उल्लेखनीय है कि कैसे समाज के सभी वर्गों ने इस फैसले का समग्र रूप से स्वागत किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोगों ने इसके लिए (राम मंदिर निर्माण के लिए) कुछ नहीं किया. बाधा उत्पन्न करने के लिए, यह उनके लिए एक संदेश है,
VIDEO | “After decades of struggles and sacrifices, the meaningful and successful outcome has come today. It is noteworthy how all the sections of society have inclusively welcomed this decision. It is unfortunate that many who did nothing for this (construction of Ram Temple)… pic.twitter.com/SnIROXWhW5
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2024
ये भी पढ़ें-Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या में लगा सितारों का मेला, कोई हुआ भावुक तो किसी ने कहा यह एक ऐतिहासिक क्षण