Thursday, April 24, 2025

Ramlala Pran Pratistha: बिहार के नेता बोले, बहुत भावुक क्षण था- चिराग पासवान, मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा”-शहनवाज़ हुसैन

सोमवार का दिन देशभर के लिए खास था, बिहार से भी नेता अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे थे. जो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने विचार रखे.

किस नेता ने क्या कहा

LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अयोध्या में राम मंदिर समारोह में शामिल हुए, समारोह के बाद उन्होंने कहा, “बहुत भावुक क्षण था। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला…”


अयोध्या पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा,सब लोग मिलकर रहेंगे”


वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “आज भगवान राम आये हैं. हर कोई मिलकर उनका स्वागत कर रहा है क्योंकि भगवान राम फिर से अयोध्या नगरी में ‘राजा’ के रूप में स्थापित हो गए हैं.’

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार नक़वी “दशकों के संघर्ष और बलिदान के बाद, आज सार्थक और सफल परिणाम आया है. यह उल्लेखनीय है कि कैसे समाज के सभी वर्गों ने इस फैसले का समग्र रूप से स्वागत किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोगों ने इसके लिए (राम मंदिर निर्माण के लिए) कुछ नहीं किया. बाधा उत्पन्न करने के लिए, यह उनके लिए एक संदेश है,

ये भी पढ़ें-Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या में लगा सितारों का मेला, कोई हुआ भावुक तो किसी ने कहा यह एक ऐतिहासिक क्षण

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news