Friday, July 4, 2025

ऱमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल,इस बार निशाने पर प्रियंका गांधी,भड़की कांग्रेस ने कहा कि भाजपा हमेशा से महिला विरोधी

- Advertisement -

Ramesh Bidhuri : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मुहाने पर खड़ी है, ऐसे में राजनेता अपने बयानों से पब्लिक को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश में लगे हैं. खास कर भाजपा के एक नेता रमेश बिधूड़ी ने तो हद ही कर दी है. कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत ही ऐसे बयान से किया है जिसने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है.  भरी संसद में अपने विरोधी पार्टी के सासंद को गंदी गालियां देने वाले रमेश बिधूड़ी ने अब अपने निशाने पर कांग्रेस की  महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लिया है. बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान ऐसा कुछ कह दिया है, कि जिसे लेकर विवाद हो गया है.बिधूड़ी के बयान को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है.

Ramesh Bidhuri के बयान पर भड़की  कांग्रेस 

बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उनका बयान महिला विरोधी है.सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- भाजपा घोर महिला विरोधी है.बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से उनके प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं बल्कि उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता को दिखाता है. जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और इसकी कोई सजा ना मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही बीजेपी का असली चेहरा है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि  ‘क्या इस घटिया भाषा और सोच पर बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं. जब वो चुनावी सभाओं में मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए न केवल रमेश बिधूड़ी बल्कि उनके शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए.’

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर जो बयान दिया है वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बिधूड़ी ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बिहार में लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों के जैसा बना दूंगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news