Rajya Sabha Election: कांग्रेस ने पहली तो बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, सोनिया राजस्थान से तो अश्विनी वैष्णव ओडिशा से जाएंगे राज्यसभा

0
124

बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने राज्य सभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी लिस्ट में इसबार 5 नाम थे और ये उसकी दूसरी लिस्ट था तो कांग्रेस की लिस्ट में 4 नाम थे. कांग्रेस की अभी दूसरी लिस्ट बाकी है. आपको बता दें राज्यसभा चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी

बीजेपी की दूसरी लीस्ट में अश्विनी वैष्णव का नाम

बुधवार को जारी बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है. वैष्णव ओडिशा से पर्चा भरने भुवनेश्वर, पहुंच चुकें है उन्हें बीजू जनता दल का समर्थन भी हासिल है जो ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी है. इसके अलावा बीजेपी की लिस्ट में 4 और नाम है. मध्य प्रदेश से दो नेताओं माया नरोलिया और एल मुरुगन के साथ बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज को टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने इन नामों की जानकारी अपने एक्स अकाउंट से दी. उसने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.”

बीजेपी की पहली लिस्ट में थे 14 नाम

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 11 फरवरी को जारी की थी. जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम थे. इसमें प्रमुख नाम थे उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह इसके अलावा हरियाणा से पूर्व बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला का. बीजेपी की पहली लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

मैं पार्टी नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं- अश्विनी वैष्णव

राज्य सभा के लिए पर्चा भरने भुवनेश्वर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मैं भाजपा का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं…मुझे एक बार फिर अपनी सेवाएं देने की अनुमति देने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं.”

कांग्रेस ने जारी की 4 नामों वाली पहली लिस्ट

वहीं कांग्रेस ने भी बुधवार को राज्यसभा के लिए 4 नामों की लिस्ट जारी की है. इसमें प्रमुख नाम सोनिया गांधी का है जो राजस्थान से पर्चा भरने जयपुर पहुंच गई है. इसके अलावा हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को टिकट दिया गया है. आपको बता गें चंद्रकांत हंडोरे महाराष्ट्र के बड़े दलित नेता के तौर प जाने जाते हैं.
कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान एक्स पर पोस्ट कर किया, उसने लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष श्री @खड़गे ने निम्नलिखित व्यक्तियों को उनके नाम के सामने उल्लिखित राज्यों से राज्यों की परिषद के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.”


कांग्रेस को अभी मध्य प्रदेश की एक, तेलंगाना की दो और कर्नाटक की तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: जेडीयू में घमासान, विधायक सुधांशु शेखर ने सहियोगी विधायक संजीव कुमार के खिलाफ FIR, बीमा भारती बोली पार्टी को विधायकों पर विश्वास नहीं