Rajnath Singh Kumbah : आस्था के महासागर प्रयागराज महाकुंभ का आज छठा दिन है . अब तक पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे. रक्षा मंत्री के आने से पहले पूरे किला घाट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई. रक्षा मंत्री के आगमन से पहले ही किला घाट को आर्मी ने अपने कब्जे में लिया और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा तैनात की गई. बाहर सुरक्षा के साथ साथ पानी के अंदर भी ड्रोन लगाये गये ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षा मंत्री ने संगम में स्नान किया.इस दौरान उनके साथ मंत्री नंदी भी मौजूद थे.
Rajnath Singh Kumbah के बाद साधु संतों से मुलाकात
संगम में स्नान के बाद रक्षा मंत्री ने यहां मौजूद साधु संतो से मुलाकात की और उनसे यहां की व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली. रक्षा मंत्री ने यहां साधु संतो के साथ बैठक के बीच सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बात की.
राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की सराहना
प्रयागराज कुंभ पहुंचकर रक्षा मंत्री ने कहा कि “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया. प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है. यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है. विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं.”
ऱक्षा मंत्री ने संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा आरती की. इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.