Friday, July 11, 2025

Rajasthan voting: शाम 5 बजे तक हुआ 68.24% मतदान, गहलोत का दावा- लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, सीकर में हुई पत्थरबाजी

- Advertisement -

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत वोट डाले गए. चुनाव आयोग की दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मतदान जैसलमेर जिले में 76.57% हुआ, इसके बाद धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, प्रतापगढ़ में 73.36%, और बारां में 73.12% मतदान हुआ.
सबसे कम मतदान पाली में 60.71% हुआ. जबकि सिरोही में ये 63.62% रहा, जालौर में 64.10%, तो जोधपुर 64.32% और उदयपुर में 64.98% में दर्ज किया गया.

बात अगर निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार की जाए तो अलवर के तिजारा में 80.85% के साथ सबसे अधिक तो पाली के सुमेरपुर में 57.81% के साथ सबसे कम मतदान हुआ.

लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है- अशोक गहलोत

मतदान करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “…लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं…”


सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में चले पत्थर

वैसे तो राजस्थान में मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव बाजी के बाद भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा


घटना के बारे में जानकारी देते हुए फतेहपुर के DSP रामप्रसाद ने कहा, “कुछ लोगों में आपस में बातचीत के बाद पथराव हुआ. लोगों को खदेड़ा गया है, कुछ को हिरासत में भी लिया गया है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ” उन्होंने बताया कि घटना का मतदान पर कोई असर नहीं हुआ. मतदान में कोई रुकावट नहीं है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है.

तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

शनिवार को राजस्थान में वोटिंग पूरी होने के साथ ही पांच में से 4 राज्यों में चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान में मतदान संपन्न होने के बाद अब सिर्फ तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान बाकी है. उसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों में एक साथ मतों की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand tunnel rescue: ऑगर मशीन निकाले जाने के बाद ही मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू होगी,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news