Thursday, December 12, 2024

Rajasthan voting: 1 बजे तक पड़े 40.27% वोट, गहलोत के मंत्री बोले-काम और राम कांग्रेस के साथ, बीजेपी ने कहा-बीजेपी आएगी कांग्रेस जाएगी

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान हुआ है. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी जहां प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांग रही है वहीं कांग्रेस गहलोत के काम पर रिवाज बदलने का दावा कर रही है. असल में कांग्रेस में हर चुनाव सरकार बदलने का रिवाज रहा है.

अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे. अब ये 5 साल बाद आएंगे-गहलोत

जोधपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वोट डाला. गहलोत ने वीडियो बूथ संख्या 108 – 111, सरदारपुरा में वोट डाला. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत भी किया.


वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हमारी सरकार दोबारा आ रही है. उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है. अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे. अब ये 5 साल बाद आएंगे. हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे.”

बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी- सी.पी. जोशी

वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का ये महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है…राजस्थान की जनता चल पड़ी है बीजेपी और पीएम मोदी के साथ जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी.”

वहीं जोधपुर में बीजेपी नेता पी.पी. चौधरी ने भी वोट डाला.

पाप पुण्य में पंजे का बटन दबाओगे तो पुण्य मिलेगा- प्रताप खाचरियावास

गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा, “सभी लोग काम को देखें और वोट करें…..विकास के नाम पर वोट जा रहा है और सभी विकास के नाम पर पंजे का बटन दबाएंगे. लोगों को पता चले कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है.” उन्होंने कहा कि काम और राम दोनों कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने ये बी कहा कि पाप पुण्य में पंजे का बटन दबाओगे तो पुण्य मिलेगा.


वहीं जयपुर में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा, “करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं. 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं. मतदाताओं में उत्साह है. मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news