Saturday, July 5, 2025

Rajasthan Congress first list: राजस्थान में कांग्रेस ने जताया महिलाओं पर भरोसा, 33 में से 9 महिला उम्मीदवार

- Advertisement -

कई राउंड कांग्रेस चुनाव समिति की बैठकों और गहलोत-पायलट लड़ाई की चर्चाओं के बाद शनिवार को आखिरकार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पहली सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से उम्मीदवार बनाया है और पार्टी नेता सचिन पायलट को टोंक से मैदान में उतारा है. खास बात ये है कि कांग्रेस की पहली 33 सदस्यों की सूची में नौ महिला उम्मीदवार है जिन्हें मैदान में उतारा गया है.

Rajasthan Congress first list of election Candidates
Rajasthan Congress first list of election Candidates

किसको कहा से मिला टिकट

अगर लिस्ट में बाकी नामों की बात करें तो पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से मैदान में उतारा गया है.
राजस्थान के खेल, युवा मामले एवं रोजगार मंत्री अशोक चांदना हिंडोली से, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जेल मंत्री टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से और महिला एवं बाल कल्याण एवं बाल अधिकारिता मंत्री ममता भूपेश सीकर से टिकट मिला है.
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय को बागीदौरा से मैदान में उतारा गया है.

वहीं, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित चाचाण को नोहर से और राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को कोलायत से मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस ने कई मौजूदा विधायकों को उन्हीं सीटो से मैदान में उतारा है जहां उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
सादुलपुर से अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता और राजनीतिज्ञ कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, विराट नगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, लांडून से मुकेश भाकर, जोधपुर से मनीषा पवार, ओसियां से दिव्या मदेरणा और मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा मैदान में हैं
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा के बेटे को डेगाना से, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण शाखा के प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से और दानिश अबरार को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया है.

2018 में कांग्रेस ने जीती थी 100 सीट

2018 में, 200 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने केवल 72 सीटें जीतीं थी. जीत के कई दिन बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी ने गहलोत को मुख्यमंत्री और तत्कालीन राज्य कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री घोषित किया था. पार्टी में अक्सर गहलोत और पायलट के बीच सत्ता संघर्ष देखा को मिलता रहा है.

कब होगा मतदान

राजस्थान उन पांच राज्यों में शामिल है जहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ चुनाव होंगे. राजस्थान में एक चरण में मतदान होगा. यहां 25 नवंबर को वोट पड़ेंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: श्रीनगर में फिलिस्तीनी झंड़ा उठाए नज़र आई महबूबा मुफ़्ती, कहा -इजराइली उत्पीड़न से बढ़ेगा आतंकवाद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news