दिल्ली : प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है . राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में MLC अक्षय प्रताप सिंह पर जालसजी का मुकदमा दर्ज कराया है . भावनी कुमारी ने MLC अक्षय प्रताप समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया है . भानवी कुमारी की शिकायत पर EOW ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
कभी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी रहे अक्षय प्रताप सिंह पर राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके साथ धोखाडधड़ी की है . भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो खुद अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयरहोल्डर है. भानवी कुमारी का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजोरिटी शेयर हथिया लिए हैं, साथ ही खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है.
भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है जिसके ऊपर पहले भी IPC के कई मामले दर्ज हैं.
आपको बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के बेहद करीबी माने जाते हैं, और दोनों का संबंध राजघराने से है और वर्षों से साथ रहे हैं. अक्षय प्रताप सिंह वर्तमान में य़ूपी विधानपरिषद में पार्षद हैं, और कहा जाता है कि अक्षय प्रताप को लगातार जीताने में रघुराज प्रताप सिंह का मोजर रोल रहा है. अक्षय प्रताप सिंह भी अपने इलाके में राजा भैया की तरह ही बाहुबली माने जाते हैं.