दिल्ली : 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए दुनिया भर के राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. इस दौरान हर कोई अयोध्या तो नहीं पहुंच सकता लेकिन प्राण प्रतिष्ठा का जगह-जगह पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. जिससे सभी इस पल का हिस्सा बन सके. रेल मंत्रालय Railway Ministry ने भी लाइव टेलीकास्ट के लिए खास तैयारी की है.
Railway Ministry live telecast के लिए लगाएगी 9 हज़ार टीवी
रेल मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण रेलवे स्टेशनों पर दिखाने का फैसला लिया है.रेलवे के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 9000 स्क्रीन पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. जिससे जो लोग स्टेशन पर हैं वह उस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन पाएंगे.इस दौरान पूरे देश में अयोध्या के भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग से सभी यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी.देश भर के रेलवे स्टेशनों पर कम से कम 9000 स्क्रीन उपलब्ध करवाई जा रही है.
राम नाम के स्टेशन को भी सजाया जायेगा
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उन स्टेशनों को भी सजाने की तैयारी है जिनके नाम में राम शब्द का जिक्र है. मंत्रालय की ओर से बताया कि भारतीय रेल नेटवर्क में कुल ऐसे 354 स्टेशन है जिनके नाम में राम शब्द है .50 से ज्यादा स्टेशन राम शब्द से शुरू हो रहे हैं .रेलवे ने इन स्टेशनों को सजाने की योजना बनाई है. कई स्टेशन परिसर में राम ज्योति भी जलाई जाएगी.केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी करने का भी ऐलान किया है सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. जिसमें यूपी, हरियाणा ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गोवा शामिल है.