Friday, November 8, 2024

Rahul Interview Satyapal Malik: राहुल गांधी को दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों और किसने कमरे में किया था बंद?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लेते हुए एक नया वीडियो जारी किया. इस वीडियो में राहुल पुलवामा आतंकी हमले, किसानों के आंदोलन और गौतम अडानी सहित कई मुद्दों पर सत्यपाल से सवाल पूछते नज़र आ रहे है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक बड़ा खुलासा भी किया. राहुल गांधी ने अपने इस इंटरव्यू को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा?”


जम्मू-कश्मीर पुलिस के विद्रोह का था डर

मलिक, जो केंद्र शासित प्रदेश के रूप में नामित होने से पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के अंतिम राज्यपाल थे ने बीजेपी की कश्मीर नीति को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश इसलिए बनाया क्योंकि उन्हें डर था कि कश्मीर की पुलिस धारा 370 हटाने के बाद विद्रोह कर सकती है.
मलिक ने कहा कि कश्मीर का समाधान सिर्फ बातचीत से हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को फौरन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटा देना चाहिए. सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद वहां आतंकवाद बढ़ा है.

पुलवामा सरकार की गलती से हुआ-सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि पुलवामा हमले का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया गया था. आपको याद होगा, कश्मीर के पुलवामा में फरवरी, 2019 में कुल 40 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए थे, जब पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन से उनकी बस में टक्कर मार दी.
मलिक ने हमले की एक वजह केंद्र की अनदेखी बताते हुए आरोप लगाया कि सीआरपीएफ जवानों ने पांच विमान मांगे थे, जिसे गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया. मलिक ने कहा, “उनका आवेदन गृह मंत्रालय में चार महीने तक पड़ा रहा.” उन्होंने कहा कि इसे 4 महीने बाद खारिज कर दिया गया, जिससे कर्मियों को सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि, “इसके अलावा, जिस वाहन ने सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारी, वह विस्फोटकों से भरा वाहन घटना से 10 दिन पहले से वहां घूम रहा था, ”

पीएम मोदी ने मुझे चुप रहने को कहा- सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया. इस इंटरव्यू में भी उन्होंने यही बात दोहराई. उन्होंने कहा “मैंने दो चैनलों को बताया कि यह हमारी गलती थी लेकिन मुझसे कहा गया कि इसे कहीं भी न कहें… मुझे लगा कि मेरे बयानों से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई. बल्कि इसका इस्तेमाल चुनाव के उद्देश्य के लिए किया गया. सत्यपाल मलिक ने कहा, तीसरे दिन पीएम मोदी ने अपना भाषण दिया जहां उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया.

मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया था-राहुल गांधी

वहीं पुलवामा हमले की बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक बड़ा खुलासा किया. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला, वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे गए. उन्होंने कहा, “मुझे एक कमरे के अंदर बंद कर दिया गया था. मुझे ऐसा लगा जैसे यह कोई घटना हो. पीएम मोदी वहां थे. मुझे कमरे से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा. यह काफी अरुचिकर (distasteful) था.”

कृषि कानून और अडानी पर भी बोले सत्यपाल मलिक

अडानी पर सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से कहा कि सरकार एमएसपी पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अडानी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए, औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं. सत्यपाल मलिक ने कहा, “अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे. अगर एमएसपी लागू होता है, तो किसान उन्हें अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे.”

सत्यपाल मलिक ने कहा बीजेपी 2024 में नहीं जीतने वाली है

दोनों नेताओं ने मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा की, सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा, “लेकिन यह केवल छह महीने के लिए है. मैं लिखित में दे सकता हूं. वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे.”
सत्यपाल मलिक के साथ राहुल गांधी की चर्चा का ये पूरा वीडियो आप राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news