Rahul Gandhi-Tejashwi Yadav Rally : बिहार में बुधवार को महागठबंधन और एनडीए दोनो की ताबड़तोड़ सभाएं चल रही है. एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर ,दरभंगा और सीमांचल के इलाकों में कांग्रेस-राजद के महागठबंधन की रैलिया और सभाएं हो रही हैं,वहीं भाजपा की तरफ से टॉप लीडर्स अमित शाह, राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज मैदान में उतरे हुए हैं. बिहार का लगभग हर जिला राजनेताओं की रैलियों से गूंज रहा है. नेताओं के भाषणों में आरोपों-प्रत्यारोपों की बौछार हो रही है, वहीं राजनेता तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक तंज राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किया.
नरेंद्र मोदी को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए
वो उसके लिए स्टेज पर भाषण के बजाय नाचने के लिए भी तैयार हैं
आप कह कर तो देखिए एक बार, वो नाच देंगे! @RahulGandhi pic.twitter.com/29uUUJ2a5k
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 29, 2025
Rahul Gandhi-Tejashwi Yadav Rally:’वोट के लिए नाच भी सकते है पीएम मोदी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी जुबानी तलवार तेज करते हुए सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया. मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आपके वोट के लिए मंच पर नाच कर भी दिखा सकते हैं. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि पीएम मोदी को लोगों से कोई लेना देना नहीं है, हां अगर वोट लेने की बात होगी तो वो कुछ भी कर सकते हैं. राहुल गांधी ने दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर बनाये गये अलग तलाब का जिक्र करते हुए कहा कि केवल मीडिया को दिखाने के लिए अलग से घाट बनाया गया, जिसका यमुना के पानी से कुछ लेना देना नहीं था.
उम्र कच्ची लेकिन वादा पक्का है- तेजस्वी यादव
वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सारण में अपनी जनसभा के दौरान कहा कि उनकी उम्र कच्ची हो सकती है लेकिन जुबान पक्की है. उनका वादा है कि बिहार के बेरोजगार जवानों को नौकरी मिलेगी तो मिलेगी. जनता अगर उन्हें एक बार मौका दे तो वो बिहार में हर हाथ को काम देने का वादा पूरा करेंगे.
VIDEO | Bihar Assembly Elections: Addressing an election rally in Darbhanga, RJD leader and Mahagathbandhan’s CM candidate Tejashwi Yadav says, “They don’t want to work; they just want to capture Bihar. We want to work together with people of all religions and castes.”… pic.twitter.com/xjKCMhRJNm
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
बुधवार को तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की दिनभर लगातार सभा हो रही हैं.तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के साथ जनसभा करने के बाद सारण जिले के तरैया, मढ़ौरा, मांझी, गड़खा और परसा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा किया और नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.
सारण में भाजपा के जंगलराज के आरोपों के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि अगर इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. एक महीने के भीतर यानी 26 नवंबर से 26 जनवरी तक सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. तेजस्वी यादव ने बार-बार दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
बिहार को पलायन मुक्त बनाना ही लक्ष्य है – तेजस्वी यादव
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ अपनी सरकार के 17 महीने के अपने कार्यकाल में 5 लाख लोगों को नौकरियां दी और अब इस बार उनका लक्ष्य अपने बिहार को पलायन मुक्त राज्य बनाना है. तेजस्वी यादव ने अपनी घोषणाओं की जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए ‘माई-बहन योजना’ की घोषणा की, सरकार बनी तो हर महिला को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे.
तेजस्वी ने महिला वोटरों को दिलाई अपने वादे की याद
तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने जीविका दीदियों को 30 हजार मानदेय, स्थायी कर्मचारी का दर्जा, ब्याजमुक्त ऋण, पंचायत प्रतिनिधियों को दोगुना भत्ता, पेंशन व 50 लाख का बीमा सुविधा देने का वादा किया किया और इसे पूरा करेंगे.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मेरी घोषणाओं की कॉपी कर रहे हैं लेकिन इसे अमली जामा पहनाने में फेल हैं. सभा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
“12 हजार ट्रेनो का वादा करके भूल गये”
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को याद दिलाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लोगों से छठ पूजा के अवसर पर 12 हजार ट्रेने चलाने का वादा किया था लेकिन हालत ये रही कि हमारे लोग आज भी ट्रेन के शौचालय में ठूंसकर सफर करने के लिए मजबूर हैं. तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो सिंचाई, दवाई, सुनवाई और करवाई चारों की गारंटी होगी. उन्होंने भीड़ से अपील की कि बस एक मौका दीजिए, बिहार में नौकरी, विकास और सम्मान लौटाकर दिखाऊंगा.

