राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े में अचानक पहुंचे थे. कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने यहां अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाया था. शुक्रवार को वो वीडियो राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. साढ़े सात मिनट के वडियो में राहुल गांधी खिलाड़ियों से बात करने के साथ साथ अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं.
स्वाभिमान और सम्मान – भारत के पहलवानों की बस इतनी सी मांग है-राहुल गांधी
खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा है. “अब होगा ‘न्याय का दंगल’! भारत की होनहार बेटियों के साथ दुर्व्यवहार, देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को धोखा – BJP क्या ये विरासत दे रही है देश को. स्वाभिमान और सम्मान – भारत के पहलवानों की बस इतनी सी मांग है.”
अब होगा ‘न्याय का दंगल’!
भारत की होनहार बेटियों के साथ दुर्व्यवहार, देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को धोखा – BJP क्या ये विरासत दे रही है देश को।
स्वाभिमान और सम्मान – भारत के पहलवानों की बस इतनी सी मांग है। pic.twitter.com/pFveDY6bb9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2023
वीडियो में नज़र आई राहुल की जबरदस्त फिटनेस
खिलाड़ियों के साथ राहुल गांधी ने वीडियो में उनकी जबरदस्त फिटनेस देखने को मिली. राहुल वीडियो में खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते भी नज़र आए और दाव-पेंच सीखते भी. राहुल खिलाड़ियों के साथ जिउ-जित्सु के अपने अनुभव सांझा करते नज़र आ रहे है और ओलम्पियन पहलवान बजरंग पुनिया से कुश्ती के दाव सीखते भी दिख रहे हैं. वीडियो में कुश्ती के दांव लगान के बाद कांग्रेस नेता ने पहलवानों से साथ जमीन पर बैठकर बाजरे की रोटी, दही और हरा साग भी खाया.
राहुल ने की कुश्ती में मौजूदा संकट पर बात
राहुल गांधी ने जिन पहलवानों से मुलाकात की उसमें महिला और पुरुष दोनों पहलवान शामिल थे. अपने वीडियो में राहुल गांधी ने पहलवानों से यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोपों और संघर्ष पर भी बात की. राहुल ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के चर्चा के बाद खिलाड़ियों को समर्थन का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें-JDU meeting in Delhi: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने एक साथ पहुंचे नीतीश कुमार