Patna Chakka Jam: बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ चक्का जाम में शामिल हुए कांग्रेस संसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बरसे. राहुल ने S.I.R को चुनाव चोरी करने का तरीका बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की चोरी हमने महाराष्ट्र में पकड़ ली तो उन्होंने बिहार मॉडल खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी भी दी की अगर आज वो बीजेपी के एजेंट की तरह काम करेगा तो कल कानून उसे ज़रुर सजा देगा.
Patna Chakka Jam: अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बिहार आने पर कहा कि, “हम बिहार आए हैं, यहां लोग संविधान के लिए शहीद हुए. हमारे संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है.
मैं हिंदुस्तान बिहार और उसकी जनता से कहना चाहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र के चुनाव में चोरी हुई थी, वैसे ही बिहार के चुनाव में भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता चला कि हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ में आया है, इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं.”
हम बिहार आए हैं, यहां लोग संविधान के लिए शहीद हुए। हमारे संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है।
मैं हिंदुस्तान और बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, उसी तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा… pic.twitter.com/rxR1HArRWn
— Congress (@INCIndia) July 9, 2025
मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने जब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. तो वह BJP-RSS की तरह बात कर रहा है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि, “चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है. वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है.
मैं साफ संदेश देना चाहता हूं कि आपको जो करना है, करिए.. लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा. भूलिए मत.. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा.”
INDIA गठबंधन के लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले, लेकिन वहां से आकर हमारे लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग BJP-RSS की तरह बात कर रहा है।
चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है। वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है।
मैं साफ संदेश… pic.twitter.com/IZwuGdMQjA
— Congress (@INCIndia) July 9, 2025
इसके साथ ही नेता विपक्ष ने कहा, “मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं ये सिर्फ वोट की चोरी नहीं है. ये आपके भविष्य, आपके हक की चोरी है, लेकिन आपको ये चोरी नहीं होने देनी है. पूरा INDIA गठबंधन बिहार के साथ खड़ा है और हम ये चोरी कभी नहीं होने देंगे.”
महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव चोरी किया गया-राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने साफ कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग की मदद से महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया. राहुल ने कहा, “कुछ महीने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा का चुनाव हुआ था और उसके कुछ ही दिन बाद वहां विधानसभा का चुनाव हुआ.
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन जीत गया और विधानसभा के चुनाव में कुछ ही महीने बाद INDIA गठबंधन हार गया. हमने इसपर ज्यादा कुछ बोला नहीं, लेकिन हमने डाटा देखना शुरू किया तो हमें पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा में 1 करोड़ नए वोटर शामिल हुए. मतलब विधानसभा में 10% ज्यादा वोटरों ने वोट किया.
जब हमने पता लगाया कि यह वोटर कहां से आए, ये कौन हैं तो पता चला कि जिन क्षेत्रों में वोटर बढ़े, वहां वोट BJP को गया. एक बिल्डिंग में 4000-5000 वोटर रजिस्टर हुए और गरीबों के वोट काटे गए.
जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियोग्राफी दीजिए तो चुनाव आयोग ने इसपर एक शब्द नहीं कहा. हमें आज तक महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट नहीं मिली और वीडियोग्राफी का कानून बदल दिया गया. ये सब इसलिए किया गया, क्योंकि ये सच्चाई छिपाना चाहते हैं.”
महागठबंधन द्वारा बुलाए गए इस ‘चक्का जाम’ मार्च का नेतृत्व राहुल गांधी के साथ ही प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया. इस मौके पर 10 ट्रेड यूनियनों के झंडों के साथ ही महागठबंधन में शामिल पार्टियों के झंडों से पूरा पटना शहर पट गया.