Tuesday, January 13, 2026

Rahul Gandhi vote appeal: “INDIA को दिया आपका एक-एक वोट, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा” जम्मू-कश्मीर की जनता से बड़ा वादा

Rahul Gandhi vote appeal: तकरीबन एक दशक बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए लोगों का काफी उत्साह दिख रहा है. आज हो रहे 24 सीटों पर मतदान में सुबह 9 बजे तक 11.11% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिख लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि INDIA को दिया आपका एक-एक वोट, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा.

Rahul Gandhi vote appeal: राहुल ने जम्मू-कश्मीर की जनता से किया वादा

पहले चरण के मतदान के लिए वोट अपील करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, राहुल ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है. INDIA को दिया आपका एक-एक वोट – आपके अधिकार वापस लौटाएगा – रोज़गार की बहार लाएगा – महिलाओं को मज़बूत बनाएगा – आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा …जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा. आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें – INDIA को वोट दें.”


J&K assembly election 2024: पहले चरण का मतदान जारी है

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार, 23 लाख से अधिक मतदाता 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ रहे 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे – इनमें से आठ जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में और 16 कश्मीर घाटी के चार जिलों में हैं.
सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (CAPF), जम्मू और कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू और कश्मीर पुलिस को शामिल करते हुए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है.

ये भी पढ़ें-Congress File FIR: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का है आरोप

Latest news

Related news