Thursday, December 18, 2025

‘भारतीय झंडा देखकर अच्छा लगा’, जर्मनी के BMW वर्ल्ड देखने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- आर्थिक विकास के लिए मैन्युफैक्चरिंग जरुरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख में BMW वर्ल्ड के दौरे के दौरान कहा कि प्रोडक्शन किसी भी देश की सफलता की कुंजी है, और उन्होंने कुल आर्थिक विकास के लिए मैन्युफैक्चरिंग के महत्व पर ज़ोर दिया.

म्यूनिख में BMW वर्ल्ड का दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी को शोरूम का दौरा करते, वहां की लग्जरी कारों को देखते और BMW वर्ल्ड घूमने आए लोगों से बातचीत करते देखा गया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगा कि यहां भारतीय झंडा फहर रहा है,” उन्होंने यह भी बताया कि वे 450 CC की बाइक देखकर उत्साहित हैं.

भारत को प्रोडक्शन शुरू करने की ज़रूरत है-राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में, कांग्रेस नेता ने कहा, “भारत को प्रोडक्शन शुरू करने की ज़रूरत है. प्रोडक्शन किसी भी देश की सफलता की कुंजी है. हमारा मैन्युफैक्चरिंग घट रहा है. इसे असल में बढ़ना चाहिए.”
X पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है. दुख की बात है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है. ग्रोथ को तेज़ करने के लिए, हमें ज़्यादा प्रोडक्शन करने की ज़रूरत है – सार्थक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने और बड़े पैमाने पर उच्च-गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करने की ज़रूरत है.”

प्रोग्रेसिव अलायंस के बुलावे पर जर्मनी गए हैं राहुल गांधी

गांधी दुनिया भर की 117 प्रोग्रेसिव पार्टियों के एक प्रमुख ग्रुप, प्रोग्रेसिव अलायंस के बुलावे पर जर्मनी जा रहे हैं.
अपनी यात्रा के दौरान, गांधी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और जर्मन सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. जर्मनी की अपनी 5-दिवसीय यात्रा के दौरान बर्लिन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर IOC (इंडियन ओवरसीज कांग्रेस) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां वह बुधवार को होने वाले एक बड़े IOC कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूरे यूरोप में IOC नेताओं से मिलेंगे.
यह इवेंट कांग्रेस की ग्लोबल पहुंच और गतिविधियों को मज़बूत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. IOC का कहना है कि राहुल गांधी वहां भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करने और यूरोप में पार्टी के अलग-अलग प्रेसिडेंट से जुड़ने के लिए आए हैं. वे NRI मुद्दों पर चर्चा करेंगे और इस बात पर भी कि वे पार्टी की विचारधारा को और कैसे फैला सकते हैं.
इस 5-दिवसीय दौरे की घोषणा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान की गई थी, जिससे बीजेपी नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. उनका आरोप है कि उनकी बार-बार की यात्राएं भारतीय कांग्रेस के प्रति उनके समर्पण पर सवाल उठाती हैं.

ये भी पढ़ें-BMW Worldरेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर,अब 10 घंटे पहले देख सकते हैं ट्रेन में रिजर्वेशन का स्टेटस

Latest news

Related news