Friday, October 31, 2025

बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ की जनसभा,नीतीश सरकार पर जमकर किया हमला

- Advertisement -

Rahul Gandhi Muzaffarpur :  बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब केवल 8 दिन का समय बचा है,ऐसे में राज्य में चुनावी माहौल को गर्माने तमाम बड़े राजनेता बिहाऱ पहुंच गये हैं. बुधवार को कांग्रस नेता राहुल गांधी ने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ  मुजफ्फरपुर में जनसभा की, जिसमें नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला.

Rahul Gandhi ने उठाया बिहार की अस्मिता का सवाल 

राहुल गांधी ने बिहार की अस्मिता का सवाल उठाते हुए हुए कहा कि बिहार के लोग पूरे देश में अपनी मेहनत से शहरों को बनाते हैं, उद्योग चलाते हैं  लेकिन अपने ही प्रदेश में उन्हें काम नहीं मिलता है. बिहार के लोग हर प्रदेश में उसके विकास में मदद की है लेकिन उनके अपने प्रदेश में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है.यही बिहार की सच्चाई है. ये प्रदेश की असमिता का सवाल है. यहां के लोगों को यहीं रोजगार मिलना चाहिये.

 ‘20 साल के शासन में नीतीश कुमार ने क्या किया ?’

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 सालों में बिहार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में क्या काम हुआ है. क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां अदाणी को दो रुपये में जमीन मिले और आम लोगों को कुछ न मिले? राहुल ने भीड़ से सवाल किया कि क्या बिहार को ऐसा शासन नहीं चाहिए जो खुद अपने राज्य में उद्योग लगाए, युवाओं को रोजगार दे और राज्य को आत्मनिर्भर बनाए ?

बिहार को नए रास्ते पर ले जाएगी महागठबंधन की सरकार

कांग्रेस नेता ने मुजफ्फरपुर की सभा मे कहा कि महागठबंधन बिहार के लोगों को एकजुट कर, राज्य के पुनर्निर्माण का काम करेगा .ये लड़ाई केवल सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार और बिहारियों के सम्मान की है. हम बिहार को  ऐसा  राज्य बनाना चाहते हैं, जहां बाहर के लोग काम करने आएं, न कि यहां के नौजवान रोज़गार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाएं. महागठबंधन की सरकार आयेगी तो अगले पांच साल के भीतर हिंदुस्तान की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी इस राज्य में बनाई जायेगी.

4 लोगों के नियंत्रण में हैं नीतीश कुमार,रिमोट से चलती है सरकार – बोले राहुल गांधी

तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी ने सीएम  नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट भाजपा के हाथ में है. तीन-चार लोग हैं जो यहां की सरकार को कंट्रोल करते हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें ना बिहार के सामाजिक न्याय से मतलब है, न युवाओं के भविष्य से. उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की यात्रा राज्य के हर जिले तक जाएगी . राहुल गांधी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता का जोश बताता है कि अब राज्य में बदलाव तय है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news